Cricket News: एक तरफ जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने अचानक से क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। 31 वर्षीय खिलाड़ी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में क्रिकेट की यात्रा के दौरान होने वाले उतार-चढ़ाव का जिक्र किया। इसके अलावा अपने कोच और साथी खिलाड़ियों को भी धन्यवाद दिया।
हालांकि, ये भी माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) का ओर से सोमवार को घोषित हुई विजय हजारे ट्राफी की टीम में अंकित को स्टैण्ड बाई में रखे जाना संन्यास की वजह हो सकती है। लेकिन उन्होंने इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं की है। उन्होंने कहा है कि संन्यास लेने का ये मेरा निजी फैसला है।
वहीं सूत्रों की माने तो विजय हजारे ट्रॉफी के लिए जिस टीम की घोषणा हुई है। उसमें एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जो बिना यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन से खेला है। इसके अलावा वो ट्रायल में भी नहीं शामिल हुए।
अंकित राजपूत का करियर
बता दें कि अंकित राजपूत आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। 80 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 248 विकेट दर्ज हैं। वहीं, 50 लिस्ट ए और 87 टी20 मैचों में 31 वर्षीय गेंदबाज ने 71 और 105 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा आईपीएल में खेले 29 मुकाबलों में उन्हें 24 विकेट मिले।
अंकित ने पोस्ट में लिखी नई भूमिका की बात
अंकित ने इंस्टाग्राम की गई अपनी पोस्ट में नई भूमिका पर भी बात की। उन्होंने बताया कि वो क्रिकेट की दुनिया और उसके व्यवसायिक पक्ष में नए अवसर तलाशेंगे। उन्होंने लिखा- मुझे यो ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि मैं क्रिकेट की दुनिया और इसके व्यावसायिक पक्ष में नए अवसर तलाशूंगा, जहां मैं उस खेल में भी भाग लेना जारी रखूंगा जो मुझे पसंद है और एक नए और अलग माहौल में खुद को चुनौती दूंगा। मेरा मानना है कि एक क्रिकेटर के रूप में यह मेरी यात्रा का अगला कदम है और मैं अपने जीवन में इस नए अध्याय का इंतजार कर रहा हूं।