रोहतक। रोहतक में एक बार फिर किसान 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालने वाले हैं। यह फैसला रोहतक के जसबीर स्मारक में अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी की बैठक में लिया गया। बैठक जिला प्रधान प्रीत सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के आगामी आह्वान को लागू करने और किसानों की स्थानीय समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। किसान सभा एमएसपी पर फसल खरीद की गारंटी और बिजली कानून स्मार्ट मीटर योजना के खिलाफ गांव में अभियान चलाएगी।
किसान सभा जिला सचिव बलवान सिंह ने कहा कि बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के लंबित मुद्दों को लेकर आगामी अभियान की योजना बनाई। किसान सभा राज्य उप-प्रधान इंदरजीत सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन के लंबित मुद्दों का जिसमें एमएसपी पर फसल खरीद की गारंटी देने, बिजली बिल को वापस लेने, किसान मजदूरों की कर्जा मुक्ति आदि मुद्दों का समाधान नहीं किया गया। इसके खिलाफ देशभर में संयुक्त किसान मोर्चा ने आगमी किसान आंदोलन की घोषणा की।
26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च
उन्होंने कहा कि आगमी आंदोलन के तहत 16 जनवरी को संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कन्वेंशन पंजाब में होगी। 10 जनवरी से 20 जनवरी तक गांव में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर सरकारी कार्यक्रम के बाद किसान जिला में ट्रैक्टर परेड निकालेंगे। इसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक भी की जाएगी। साथ ही 9 जनवरी को चौधरी छोटू राम की पुण्य तिथि भी गांवों में मनाई जाएगी।