Tuesday, July 2, 2024
Homeहरियाणाकिसानों को धान की सीधी बिजाई मिलेगी 4 हजार रुपप की प्रोत्साहन...

किसानों को धान की सीधी बिजाई मिलेगी 4 हजार रुपप की प्रोत्साहन राशि, ऐसे उठाएं लाभ

- Advertisment -
- Advertisment -

कुरुक्षेत्र। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की तरफ से पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी धान की सीधी बिजाई पर 4 हजार रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। स्कीम का लाभ लेने हेतू किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर धान की सीधी बिजाई का पंजीकरण 10 जुलाई 2024 तक करवा सकते है। विभाग द्वारा गठित कमेटी कृषि विकास अधिकारी/बीटीएम/एटीएम/सुपरवाईजर्स/कृषि निरीक्षक, नम्बरदार/पटवारी तथा संबंधित किसान द्वारा धान की सीधी बिजाई का सत्यापन करके पोर्टल पर अपलोड उपरांत प्रोत्साहन राशि सीधे लाभार्थी किसान के बैंक खाता में भेज दी जाएगी।

कृषि विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि धान की सीधी बिजाई की मशीन (डीएसआर मशीन) पर भी कृषि विभाग द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान राशि दी जा रही है। जिला कुरूक्षेत्र के 50 डीएसआर मशीन का लक्ष्य है। स्कीम का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। अत: सभी किसानों को सूचित किया जाता है कि 5 जुलाई 2024 तक आवेदन पत्र (ऑफलाइन) सहायक कृषि अभियंता, नजदीक ज्ञानदीप स्कूल, सेक्टर-7, कुरूक्षेत्र कार्यालय में जमा करवा दें। स्कीम का लाभ लेने हेतू किसान मुख्य दस्तावेज ट्रैक्टर की आरसी, मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण की रसीद, आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा बैंक खाता का विवरण अपने आवेदन पत्र के साथ लगाकर लाए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular