पंजाब को छोड़ कई अन्य राज्यों में आज किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। वहीं, दूसरी तरफ 18 दिसंबर को रेल रोको आंदोलन भी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में इस बार किसानों का प्रदर्शन सरकार के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है।
पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने पंजाब में रेल रोको आंदोलन के लिए 13 हजार गांवों में रहने वाले लोगों को दोपहर 12 बजे रेलवे ट्रैक को जाम करने के लिए बुलाया है।
लोगों से आंदोलन में शामिल होने की अपील
किसान नेता ने कहा कि पंजाब में रेलवे क्रांसिंग के पास रहने वाले सभी लोग उनके साथ इस आंदोलन में शामिल हो। उन्होंने इस आंदोलन में लोगों से हिस्सा बनने की अपील की है। इस आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान संगठनों के दोनों मंचों ने ये फैसला लिया है।
उन्होंने कहा कि किसानों ने पैदल कूच करने की कोशिश की थी, लेकिन हरियाणा के पुलिसकर्मियों की कार्रवाई में 17 किसान घायल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि रेल रोको आंदोलन में अगर 2 से 3 लाख लोग भी पहुंच गए तो सरकार की जड़ें हिल जाएंगी।
राकेश टिकैत को लिखा पत्र
किसान नेता सरवन सिंह ने रेल रोको आंदोलन के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को पत्र भी लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि किसानों और मजदूरों के कल्याण के लिए आइए हम सभी एक जुट हों और उनकी इस लड़ाई में उनका साथ दें।