रोहतक। रोहतक में गांव टिटौली के पास किसानों ने धरना शुरू कर दिया है। किसानों ने दिल्ली कूच के आह्वान पर धरना शुरू किया है। इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने का नेतृत्व कर रहे कुंडू खाप के प्रधान जयवीर कुंडू ने कहा कि पीछे से आ रहे किसानों का इंतजार किया जा रहा है। उनके आने के तक यहां पर ही धरना रखेंगे। उनके साथ दिल्ली जाएंगे।
उन्होंने शांति पूर्वक धरना देने व शांति से दिल्ली कूच का फैसला ले रखा है। किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच कर रहे हैं। जो मांग पिछले दिनों किसान आंदोलन के दौरान सरकार ने मान ली थी लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया गया। इसलिए किसानों ने दिल्ली कूच करने का फैसला किया है।
रोहतक में स्थानीय किसानो की पुलिस से बातचीत जारी
रोहतक-जींद रोड पर नाके से पहले स्थानीय किसान एकत्रित होने लगे हैं। टिटौली नाके पास कुंडू खाप के प्रधान जयबीर कुंडू की अध्यक्षता में मीटिंग हो रही है। 40 से 50 किसान सात ट्रैक्टर-ट्रालियों में पहुंचे हैं। फिलहाल शांतिपूर्ण ढंग से सड़क किनारे बैठे हैं। टिटौली चौकी प्रभारी एसआई सुरेश कुमार उनसे बातचीत कर रहे हैं।
उनका कहना है कि हालात पर नजर बनाए हुए हैं। जल्द हालात को देखकर निर्णय लेंगे। भारी संख्या में अर्धसैनिक बल व पुलिस की टीमें तैनात हैं। अगर पंजाब के किसान जींद के पंजाब से लगते खनौरी बार्डर को क्रास करने में कामयाब रहे तो लाखनमाजरा के पास रोड को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। ताकि किसानों को दिल्ली की तरफ न बढ़ने दिया जाए।
वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा भी किसानों को रोकने के लिए प्रयास किए गए है। प्रशासन सख्ती से निपटने के मूड़ में है। जिला मजिस्ट्रेट अजय कुमार ने अपराध प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 23 (2) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए विभिन्न किसान यूनियनों के विरोध प्रदर्शन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधिकारियों के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की है।