Sunday, May 19, 2024
HomeGT एक्सक्लूसिवरोहतक में किसानों ने फिर भरी हुंकार, WFI विवाद पर मकड़ौली टोल...

रोहतक में किसानों ने फिर भरी हुंकार, WFI विवाद पर मकड़ौली टोल करवाया फ्री

- Advertisment -

WFI अध्यक्ष बृज भूषण की गिरफ्तारी को लेकर हरियाणा में खाप, सामाजिक, राजनीतिक दल कुश्ती खिलाड़ियों के समर्थन में उतर आए है। इसी वजह से आज रोहतक में किसान संगठनों के आह्वान पर दो घंटे के लिए सभी टोल को फ्री करवाया गया ।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में एक बार फिर किसानों ने हुंकार भरी है। लेकिन इस बार ये किसान और ग्रामीण अपनी जमीन और फसलों के लिए नहीं बल्कि WFI विवाद पर पहलवानों के समर्थन में किसानों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मकड़ौली टोल को 3 घंटे के लिए फ्री रखा है। किसानों ने दोपहर करीब 1 बजे तक टोल को फ्री कर दिया। इस दौरान वहां पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा इसलिए किसी अनहोनी की कोई खबर नहीं आई।

आपको बता दें पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर WFI अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ धरना दे रहे हैं। इस दौरान पुलिस द्वारा बुधवार रात को पहलवानों को घसीटे जाने और उनके साथ सख्ती के बाद विरोध बढ़ा। इधर पहलवानों ने देशवासियों से आह्वान किया कि वे समर्थन में खड़े हों। बृज भूषण की गिरफ्तारी को लेकर हरियाणा में खाप, सामाजिक, राजनीतिक दल कुश्ती खिलाड़ियों के समर्थन में उतर आए है। इसी वजह से आज रोहतक में किसान संगठनों के आह्वान पर दो घंटे के लिए सभी टोल को फ्री करवाया गया । किसानों ने रोहतक-पानीपत नेशनल हाइवे मकड़ोली टोल तथा हिसार रोड़ पर मदीना टोल पहुंचकर टोल को फ्री करवाया और बृज भूषण की गिरफ्तार की मांग को लेकर नारे बाजी की।

किसान नेता मोनिका ने कहा कि जंतर मंतर पर पहलवानों के साथ बर्बता हुई है। दो खिलाड़ियों के चोट लगी हुई है। वे खिलाड़ी कोई बम लेकर नहीं आ रहे थे। वहां बारिश के कारण पानी भर गया था और वे चारपाई लेकर आ रहे थे। उन पहलवानों का अभ्यास और डाइट छुटी हुई है। ये खिलाड़ी ही मेडल लेकर आते हैं। जब ये पहलवान मेडल लेकर आते हैं तो पीएम व सीएम शुभकामनाएं देते हुए नहीं थकते, लेकिन अब इन पहलवानों के साथ इस तरह बर्ताव किया जा रहा है। स्थिति यह है कि होनहार खिलाड़ी सड़कों पर बैठने को मजबूर हैं। उनके लिए भी सरकार को सोचना चाहिए। यह ट्रेलर था। अगर सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंगी तो वे कड़ा कदम उठाने को मजबूर होंगे।

भारतीय किसान यूनियन की जिला अध्यक्ष गीता अहलावत ने कहा कि भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार का नारा था कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लेकिन आज देश का नाम रोशन करने वाली खिलाडी धरने पर बैठी हुई हैं। अंतर्राष्ट्रीय पहलवान ही सुरक्षित नहीं तो आम महिला कैसे सुरक्षित रह सकती हैं। उन्होंने मांग की जल्द से जल्द WFI अध्यक्ष को बर्खास्त कर दंडित किया जाये नहीं तो बड़ा आंदोलन खड़ा हो जायेगा।

मकड़ौली टोल फ्री करवाने पर नेशनल खिलाडी गोलू बल्हारा ने कहा कि जो व्यक्ति खुद कह रहा है कि उसने एक हत्या की है उसे प्रशासन नहीं पकड़ रहा बल्कि पहलवानों को परेशान कर रहे हैं। ओलंपिक में अगर खिलाडी कोई मैडल लेकर आता है तो वो किसी एक खिलाड़ी का नहीं होता बलिक पुरे देश का गौरव होता है। अगर महिला खिलाडियों पर इस तरह शोषण होगा तो कोई अपनी बेटियों को खिलाडी बनने के लिए क्यों भेजेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular