Wednesday, October 15, 2025
Homeपंजाबकिसान आंदोलन, खन्ना में पुलिस ने लगाए हाईटेक बैरियर

किसान आंदोलन, खन्ना में पुलिस ने लगाए हाईटेक बैरियर

किसान आंदोलन, किसान आंदोलन के बीच पंजाब में भी सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। अब हरियाणा की सीमा पर जेसीबी और पोकलेन मशीनों को छोड़कर किसी भी प्रकार की मशीनरी ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। डीजीपी गौरव यादव के आदेश पर खन्ना में नेशनल हाईवे पर हाईटेक बैरिकेड लगाया गया, जहां से किसी भी कीमत पर जेसीबी और पोकलेन मशीनों को आगे नहीं जाने दिया जा रहा है।

शंभू बॉर्डर से लेकर लुधियाना तक की बात करें तो फतेहगढ़ साहिब जिले के बाद खन्ना दूसरा शहर है। इसे बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि अगर मशीनरी यहां से आगे नहीं बढ़ेगी तो इससे पुलिस को कानून व्यवस्था बनाए रखने में काफी मदद मिलेगी। इसके चलते खन्ना में एक विशेष गेट लगाया गया। चौकी पर करीब 100 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

मिट्टी से भरे टिपर खड़े कर दिए गए हैं ताकि आपात स्थिति में उनकी मदद से मशीनरी को रोका जा सके। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए फायर ब्रिगेड टीम और मेडिकल टीम को भी मौके पर मौजूद रखा गया है।

सीएम मान ने युवक की मौत पर जताया दुख, कहा-हत्यारों को मिलेगी कड़ी सजा

बुधवार को दिनभर एसएसपी अमनित कोंडल खुद पुल पर मौजूद रहे। उनके साथ जिले भर के पुलिस अधिकारी व फोर्स मौजूद थी। एसएसपी ने फोर्स को शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूरी निष्ठा से ड्यूटी करने का निर्देश दिया। साथ ही एसएसपी ने स्पष्ट किया कि पंजाब सरकार और डीजीपी के आदेश पर केवल जेसीबी और पोकलेन मशीनों को आगे बढ़ने से रोका जा रहा है। कोई अन्य प्रतिबंध नहीं हैं। जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी अच्छी है। उन्होंने लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की भी अपील की।

RELATED NEWS

Most Popular