Tuesday, January 7, 2025
HomeहरियाणाFarmers Protest : अनिल विज बोले- बिना इजाजत के कैसे किसानों को...

Farmers Protest : अनिल विज बोले- बिना इजाजत के कैसे किसानों को आगे जाने दिया जा सकता है

Farmers Protest : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने किसानों के दिल्ली कूच को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्या इन्होंने (किसानों) आगे जाने की इजाजत ले ली है और बिना इजाजत के कैसे इन्हें आगे जाने दिया जा सकता है, यदि यह इजाजत लेते हैं तो ही इन्हें आगे जाने दिया जा सकता है।

विज ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बेशक देश का हर कोई नागरिक दिल्ली जा सकता है, मगर आप कोई कार्यक्रम करने जा रहे हैं तो आपको पहले वहां दिल्ली में बैठने की इजाजत लेनी चाहिए, यदि किसान इजाजत लेकर नहीं जाएंगे तो यह हरियाणा में जम सकते हैं।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले एक साल से इन्हें  बिठाया हुआ है इससे उन्हें (आप पार्टी की पंजाब सरकार) भी दिक्कत होगी। इसलिए यह पहले इजाजत लें, फिर आगे जाएं।

बांगलादेश के ढाका में भारत के उत्पादों पर बॉयकाट के सवाल पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि बांग्लादेश में जो हुआ है, उस पर सरकार को कड़े कदम उठाने का समय आ गया है। उन्होंने चौकस होते हुए कहा कि “अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये जो हो रहा है कि बांगलादेश को दोबारा पाकिस्तान बनाने की कोशिश की जा रही है उस पर भारत को तो सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी कि पहले वो अपना डीएनए जांच करवाए के सवाल पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ का डीएनए तो हुआ है। जांच कराने की जरूरत उन्हें है जो विदेशी ताकतों का समर्थन करते हैं। उनके मनसूबों को कामयाब करने के लिए आगे बढ़ते हैं।

जब उनमें दम ही नहीं है तो वह गेम क्या खेलेंगे

वहीं, कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्‌डा के बयान कि राज्यसभा में प्रत्याशी उतारने के लिए हमारे पास संख्या बल नहीं है के प्रश्न पर मंत्री अनिल विज ने कहा कि जब उनमें दम ही नहीं है तो वह गेम क्या खेलेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular