Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा के किसानों को 2 हजार प्रति एकड़, करना होगा बस ये...

हरियाणा के किसानों को 2 हजार प्रति एकड़, करना होगा बस ये काम 

- Advertisment -

सरकारी स्कीम में कराना होगा रजिस्ट्रेशन,  प्रदेश के 22 में से 12 जिले स्कीम में शामिल

- Advertisment -

रोहतक। हरियाणा के किसानों को सरकार की तरफ से एक एकड़ पर 2 हजार रूपये मिलेंगे लेकिन इसके लिए सरकारी स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रोहतक के DC अजय कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पॉपुलर में गेहूं की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि वानिकी योजना शुरू की गई है।

हरियाणा के किसानों को कृषि वानिकी योजना के तहत 2 हजार रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। रोहतक के DC अजय कुमार ने किसानों का आह्वान किया कि वे प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई कृषि वानिकी (पॉपुलर में गेंहू की खेती) अनूठी योजना का 15 दिसंबर तक पंजीकरण करवा सकते हैं। यह योजना प्रदेश के 12 जिलों में लागू की गई है, जिनमें रोहतक भी शामिल है।

रोहतक DC अजय कुमार जानकारी देते हुए

DC ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पॉपुलर में गेहूं की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि वानिकी योजना शुरू की गई है। इस योजना को अपनाने वाले किसानों को सरकार द्वारा 2 हजार रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

यह योजना प्रदेश के 12 जिले में लागू होगी। जिनमें रोहतक, अंबाला, फतेहाबाद, हिसार, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, जींद, पानीपत, सिरसा, सोनीपत और यमुनानगर में लागू की गई है। जिला के इच्छुक किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए आगामी 15 दिसंबर तक विभागीय वेबसाइट www.fasal.haryana.gov.in पर पंजीकरण करवाकर आवेदन करें। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 1800-180-2117 अथवा कृषि उपनिदेशक से सम्पर्क किया जा सकता है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular