कुरुक्षेत्र : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. कर्मचंद ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 में फसल अवशेष प्रबंधन हेतू पैडी स्ट्रा सप्लाई चेन स्थापित करने के लिए पहले 15 जुलाई अन्तिम तिथि तय की गई थी। अब 7 अगस्त तक प्रार्थी आवेदन कर सकता है।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. कर्मचंद ने कहा कि अधिकतर आवेदनों में आवेदकों द्वारा अपने पूरे दस्तावेज विभागीय पोर्टल पर अपलोड नहीं किए गए थे। इसलिए विभाग द्वारा इस पोर्टल को आवेदन हेतु पुनः: खोला गया है जिसकी आवेदन की अन्तिम तिथि 7 अगस्त 2025 है।
उन्होंने आवेदकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने आवेदन विभागीय वेबसाइट एग्रीहरियाणा.जीओवी.इन पर अपडेट कर सकते है। सहायक कृषि अभियन्ता राजेश वर्मा ने कहा कि वर्ष 2024-25 में जिन आवेदकों ने आवेदन किया था वह भी पुन: पोर्टल पर अपना आवेदन कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की सीआरएम स्कीम की गाइडलाइन में दर्शाये गए कृषि यंत्रों में से ही आवेदक कृषि यंत्रों का चुनाव कर सकते है।