Monday, May 20, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक डीसी से मिलने पहुंचे किसान, बोले -खराब फसलों का नहीं मिला...

रोहतक डीसी से मिलने पहुंचे किसान, बोले -खराब फसलों का नहीं मिला मुआवजा तो ….

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक डीसी से मिलने के लिए आज किसान पहुंचे लेकिन आज उनके तेवर कुछ गर्म थे। किसान हाल ही में हुई बारिश और ओलो की वजह से खराब हुई फसलों के लंबित पड़े मुआवजा जारी करवाने की मांग को लेकर डीसी से मिलने पहुंचे थे। किसान सभा का प्रतिनिधि मंडल डीसी से मिला और उन्होंने डीसी को समस्याओं के समाधान के लिए मांग पत्र सौंपा। डीसी ने समस्याओं का जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

किसान सभा के जिला प्रधान प्रधान प्रीत सिंह ने बताया कि रोहतक जिले में पिछले तीन साल के ओलावृष्टि, जलभराव, बाढ़ आदि से बर्बाद फसल का मुआवजा किसानों को आज तक नहीं मिला है। जिससे किसान हर वर्ष घाटे की खेती करने को मजबूर है। फसल बर्बाद हो जाती है और सालों साल मुआवजे नहीं मिलता। किसान सभा लगातार प्रशासन से गुहार लगा रही है, लेकिन सरकार और प्रशासन बिल्कुल गंभीर नहीं है।

19 एकड़ का नहीं मिला मुआवजा

किसान सभा महासचिव सुमित दलाल ने कहा कि रबी 2022 का आया हुआ मुआवजा अभी पूरा वितरित नहीं हुआ है। इसे लेकर किसान हर रोज दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर है। ज्ञापन के माध्यम से इस मुआवजे को तहसीलों के एसडीएम को देने की मांग की है, ताकि ये वितरित हो सकें। उन्होंने कहा कि रबी 2023 का खरेंटी, टिटौली, भगवतीपुर, गिरावड़, चांदी, बलम,बनियानी, समरगोपालपुर, ब्रह्मणवास समेत दर्जनों गांवों का ओलावृष्टि, जलभराव से बर्बाद फसलों का स्पेशल गिरदावरी का लगभग 19 हजार एकड़ का मुआवजा अभी तक किसानों को नहीं मिला है। इस खराबे की स्पेशल गिरदावरी हुई थी, लेकिन सरकार इस मुआवजे को रोक बैठी है। जिससे किसानों में काफी रोष है।

करेंगे भाजपा नेताओं का विरोध

खरीफ 2023 में भी दर्जनों गांवों में आई बाढ़ के मुआवजे से भी काफी किसान वंचित है। किसान सभा ने 2 मार्च को हुई ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों की गिरदावरी के कार्य को जल्द पूरा करने और मुआवजा देने की मांग की। ताकि किसान समय पर अपने खेत को खाली कर अगली फसल की बिजाई कर सकें। डीसी अजय कुमार ने जल्द मुआवजे से संबंधित मुद्दो के समाधान का आश्वासन दिया है। साथ ही चेतावनी दी कि अगर इन मुद्दों को जल्द हल नहीं किया तो आगमी लोकसभा चुनावों में जो बीजेपी नेता गावों में आएगे उनका विरोध और जवाब भी किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular