Farmer Protests: कड़ाके की सर्दी के बीच पंजाब में सरगर्मी तेज हो गई है। नए साल के आगाज से पहले किसानों ने पंजाब बंद का ऐलान कर दिया है। MSP समेत 13 मांगों के लिए आंदोलन कर रहे किसानों ने नेशनल हाईवे पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पंजाब और चंडीगढ़ समेत कई विश्वविद्यालय में परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। पंजाब के सभी जिलों में पुलिस भी हाई अलर्ट पर है।
किसानों के पंजाब बंद से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां रेलवे ट्रैक और सड़कें जाम कर दी गई हैं। हालांकि, आपातकालीन सेवाओं को आने-जाने की अनुमति दी गई है। इस बंद को लेकर किसान नेता ने अपनी बात रखी है। ये बंद 10 घंटे के लिए रखा गया है।
किसानों ने आज पंजाब में बंद का ऐलान किया है। इसका असर सुबह से ही देखने को मिल रहा है। सबसे ज्यादा असर यातायात पर देखने को मिल रहा है। किसानों के प्रदर्शन की वजह से 163 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं जबकि 19 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। साथ ही कई ट्रेनें देरी से चल रही है। वहीं, कुछ ट्रेनों को रोककर चलाया जा रहा है। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशनियों को सामना करना पड़ रहा है।
अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह का पर्दाफाश, 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रोहतक से चुराई थी गाड़ी
किसानों ने सुबह सात बजे से चार बजे तक बंद का ऐलान किया है। इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी। किसानों ने आज सुबह सात बजे से ही हाईवे बंद कर दिया है। जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे और अमृतसर-दिल्ली हवाई पर किसान बैठे हुए हैं। पंजाब में 200 जगह सड़कें जाम हैं। मोहाली में एयरपोर्ट रोड ब्लॉक कर दिया गया है। बता दें कि फसलों की एमएसपी के गारंटी कानून समेत 13 मांगों को लेकर किसानों के आंदोलन के समर्थन में आज पंजाब बंद है।
पिछले 32 दिनों से किसानों का आंदोलन
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का पिछले 34 दिनों से अनशन जारी है। खनौरी बार्डर पर किसान नेताओं ने कहा कि वे अपना विरोध जारी रखने के लिए गांधीवादी तरीके का पालन कर रहे हैं और ये सरकार को तय करना है कि वह उनके नेता को हटाने के लिए बल प्रयोग करना चाहती है या नहीं। उधर, 30दिसंबर के पंजाब बंद के आह्वान को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी है।