आज देश भर में विजयदशी का त्योहार मनाया जा रहा है। विजयदशमी के साथ ही दुर्गा पूजा की समाप्ति हो गई है। हरियाणा के गुरुग्राम में बंगाली रीति-रिवाज के साथ मां दुर्गा की विदाई हुई। मां की विदाई के वक्त महिलाओं ने सिंदूर की होली खेली।
मां की आरती होने के बाद महिलाओं ने जमकर सिंदूर खेला किया। बंगाली समाज की महिलाओं ने मां को सिंदूर लगाने के बाद एक दूसरी महिलाओं के मांग में सिंदूर लगाया। एक दूसरे के गालों पर सिंदूर लगाया। विसर्जन से पहले पंडालों में सिंदूर खेला के दौरान पूरा माहौल सिंदूरमयी हो गया। महिलाओं ने ढोल नगाड़ों की धुन पर धुनुची नृत्य भी किया।
गौरतलब है कि दुर्गा विसर्जन के दिन बंगाली समुदाय के लोग मां दुर्गा को सिंदूर अर्पित करते हैं। पंडाल में मौजूद सभी महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगाती हैं और शुभकामनाएं देती हैं। इस उत्सव को सिंदूर उत्सव या सिंदूर खेला के नाम से भी जाना जाता है। यह उत्सव मां की विदाई के रूप में मनाया जाता है।
ये भी पढ़ें- डांडिया नाइट में मनचलों ने पत्नी से की छेड़छाड़ पति के विरोध करने पर दिया धक्का मौके पर मौत
सिंदूर उत्सव के दौरान माता के गालों से पान के पत्तों का स्पर्श किया जाता है, इसके बाद सिंदूर से उनकी मांग को भरा जाता है और माथे पर भी सिंदूर का टीका लगाया जाता है। इसके बाद मां को फूल, पान, मिष्ठान का भोग लगाया जाता है और आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है। फिर सभी महिलाएं एक-दूसरे को सिंदूर लगाती हैं और लंबे सुहाग की कामना करती हैं।