Tuesday, January 13, 2026
Homeहरियाणापरिवार पहचान पत्र के लिए गांव व वार्ड वाइज 14 से 22...

परिवार पहचान पत्र के लिए गांव व वार्ड वाइज 14 से 22 जून तक लगाए जाएंगे शिविर

कैथल। एडीसी सी.जया श्रद्धा ने बताया कि सिटीजन रिर्सोसेज इंफोरमेशन विभाग द्वारा परिवार पहचान पत्र के संदर्भ में गांव व वार्ड वाइज 14 से 22 जून तक शिविर लगाए जाएंगे।

इस शिविर में आमजन जन्म तिथि की वैरिफिकेशन, नेम डैमो-ओथंटिक वैरिफिकेशन, वैवाहिक स्थिति सत्यापन, फैमिली स्ट्रक्चर अनवॉटिड व अनटैग वैरिफिकेशन, व्यवसाय, डुप्लीकेट मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट, जाति वैरिफिकेशन, फैमिली आईडी कोरेक्शन वैरिफिकेशन की जाएगी। अधिकतर शिविर गांव के राजकीय स्कूलों में आयोजित होंगे।

अतिरिक्त उपायुक्त सी.जया श्रद्धा ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने डीईओ, डीईईओ, डीडीईओ और सभी बीईओ को कहा कि वे डयूटी चार्ट के अनुसार कैंप लोकेशन पर उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे तथा नोडल ऑफिसर दैनिक उपस्थिति तथा प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ-साथ पीने के पानी व अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। डीडीपीओ तथा सभी बीडीपीओ को निर्देश दिए कि वे ग्राम सचिव को आदेश दें कि लंबित आय व जाति वैरिफिकेशन के कार्य को पूरा करवाएंगे।

डीआरओ तथा सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार को निर्देश दिए कि वे पटवारी, कानूनगो, सीआरओ व एमसी को आदेश दें कि जाति वैरिफिकेशन की प्रगति रिपोर्ट अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में भिजवाएं। इसमें नंबरदारों तथा वोलिंटियर्स का पूरा सहयोग लें। ईओ तथा सभी नगर पालिका सचिव शहरी क्षेत्र में जाति और आय वैरिफिकेशन के कार्य को पूरा करेंगे तथा रिपोर्ट कार्यालय में देंगे।

उन्होंने डीडीए, डीएफएससी को निर्देश दिए कि वे लंबित आय वैरिफिकेशन के कार्य को पूरा करवाएंगे। डीएसडब्ल्यूओ  को निर्देश दिए कि  सेवा पोर्टल पर लंबित कार्य को पूरा करवाने के साथ-साथ रिपोर्ट कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा श्रम आयुक्त, डीपीओ व सीडीपीओ, क्रीड व अन्य संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

RELATED NEWS

Most Popular