Friday, May 17, 2024
HomeहरियाणाFAMIILY ID : अब फैमिली आईडी में बदल सकेगा परिवार के मुखिया...

FAMIILY ID : अब फैमिली आईडी में बदल सकेगा परिवार के मुखिया का नाम , खुला पोर्टल ,ऑनलाइन करें आवेदन

- Advertisment -
- Advertisment -

हरियाणा। फैमिली आईडी में त्रुटियों को ठीक करने हेतु पोर्टल खुल गया है। हरियाणा में अब नए विकल्प के तहत परिवार पहचान पत्र में परिवार का मुखिया बदला जा सकेगा। परिवार पहचान पत्र में आपस में गलत दर्शाए गए रिश्ते की त्रुटि भी अब तुरंत ठीक हो सकेगी। इसके लिए पात्रों को कॉमन सर्विस सेंटर पर ऑनलाइन रिक्वेस्ट डालनी होगी और जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।

गौरतलब है कि पहली बार परिवार पहचान पत्र में परिवार का मुखिया बदलने और गलत रिश्तों को ठीक करने का विकल्प खोला है। अब तक परिवार पहचान पत्र में परिवार में आयु और रिश्ते में सबसे बड़े व्यक्ति को ही मुखिया दर्शाया जाता रहा है। मगर, अब दादा या फिर पिता का नाम परिवार में शामिल होते हुए भी बेटा या पोता भी मुखिया बन सकेगा या किसी महिला को भी मुखिया बनाया जा सकेगा। इतना ही नहीं लोन लेने के लिए आईटीआर (इनकम टैक्स रिटर्न) भरने के कारण सूची से नाम कटे बीपीएल परिवार भी अब तीन साल के बजाय एक साल बाद ही फिर से अपने परिवार की आमदनी संशोधित या कम करा सकेंगे।

कोई भी परिवार अपनी मनमर्जी से मुखिया का चयन कर उसका नाम दर्ज करा सकता है। इसके लिए उन्हें किसी दस्तावेज की भी आवश्यकता नहीं है। इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर पर पहुंचकर हरियाणा परिवार पहचान पत्र के पोर्टल पर ऑनलाइन रिक्वेस्ट दर्ज करानी होगी। इसके बाद परिवार का मुखिया उसकी फैमिली आईडी में बदल जाएगा। इसी तरह अब किसी परिवार के परिवार पहचान पत्र में अगर सदस्यों के रिश्ते गलत दर्ज हैं तो उन्हें भी ठीक कराया जा सकेगा।

आईटीआर भरने वाले भी एक साल बाद फिर करा सकेंगे आय में संशोधन
बीपीएल सूची से कई परिवारों के नाम तो सिर्फ इसलिए हट गए, क्योंकि बैंक से कर्ज लेने की चाह में आयकर विभाग से आईटीआर भरते रहे हैं। पहले आईटीआर भरने वाले परिवार तीन साल तक अपनी आय संशोधित नहीं करा सकते थे, मगर अब एक साल बाद ही आईटीआर भरने वाले परिवार भी अपने परिवार की आमदनी को संशोधित करा सकेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular