Monday, October 21, 2024
Homeपंजाबसावधान! कहीं आप तो नहीं खा रहे नकली गुड़, 'जहर' बनाने वाले...

सावधान! कहीं आप तो नहीं खा रहे नकली गुड़, ‘जहर’ बनाने वाले का पर्दाफाश

होशियारपुर में घटिया गुड़ बेचने वाले एक प्रवासी मजदूर का भंडाफोड़ हुआ है। इस बारे में सारी जानकारी साझा करते हुए मेहटियाना पुलिस स्टेशन के SHO जगजीत सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने फगवाड़ा रोड अटोवाल के पास नीटू के बागान में छापा मारा और घटिया और अखाद्य गन्ने की एक ट्रॉली बरामद की। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी आरोपी ने और भी चीनी छिपा रखी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

थानेदार ने बताया कि करीब 100 बोरी चीनी थी, जिसका उपयोग गुड़ में किया जाना था। इसे बरामद कर लिया गया है और गुड़ में घटिया रंग भी बरामद किया गया है। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लखवीर सिंह भी पहुंचे और सैंपल लिए। उन्होंने कहा कि अब गन्ना मिठास से भरपूर है और जनवरी का महीना शुरू हो गया है, लेकिन फिर भी ये अप्रवासी लोग इसमें चीनी डालकर गुड़ बना रहे हैं और गुड़ में हल्का रंग मिलाकर लोगों को जहर के रूप में बेच रहे हैं। उन्होंने लोगों से गुड़ का सेवन सावधानी से करने की अपील की।

पंजाब, नए कानून को लेकर PRTC और PUNBUS कर्मचारियों ने पुतला फूंका

स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लखवीर सिंह ने बताया कि उसकी सभी चीनी की बोरियां सील कर दी गई हैं। रंग व अन्य नमूने प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बरामद सारी चीनी को पूरी तरह नष्ट कर दिया जायेगा। डॉ। लखवीर सिंह ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular