Saturday, January 4, 2025
Homeवायरल खबरKarnataka Crime News : यहाँ तो दूध भी हो रहा है चोरी,...

Karnataka Crime News : यहाँ तो दूध भी हो रहा है चोरी, पूरा मामला जानकर पुलिस भी रह गई हैरान

Karnataka Crime News : बेंगलुरु, कर्नाटक की राजधानी, अब एक अनोखे अपराध का गवाह बन रही है। शहर में दूध चोरी के मामले सामने आ रहे हैं, जो पुलिस और उपभोक्ताओं दोनों को चौंका रहे हैं। दूध की बढ़ती कीमतों के बीच, वितरकों और घरों के गेट पर रखे दूध के पैकेट चुराने की घटनाएं बढ़ गई हैं।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई चोरी Karnataka Crime News

हाल ही में दो सीसीटीवी फुटेज सामने आई हैं। पहली फुटेज कोनानाकुंटे मेट्रो स्टेशन के पास की है, जहां स्कूटर पर सवार तीन लोग एक हजार रुपये के दूध के डिब्बे चुराकर भागते नजर आए। दूसरी घटना इंदिरानगर की है, जिसमें दो महिलाएं घरों के बाहर टंगे दूध के पैकेट चुराती दिखीं। यह वारदातें मंगलवार की सुबह हुईं, जब वितरक दूध के डिब्बे घरों के बाहर रखकर चले गए थे।

चोरी की शिकायत Karnataka Crime News

दिलीप सिंह, जो कोनानाकुंटे मेट्रो स्टेशन के पास दूध का बूथ चलाते हैं, ने बताया कि चोर उनके 15-20 लीटर दूध के डिब्बे उठा ले गए। उन्होंने तुरंत हेल्पलाइन 112 पर शिकायत की। हालांकि, चोरों का वाहन नंबर सीसीटीवी में स्पष्ट नहीं दिखा। पुलिस का कहना है कि अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। लिखित शिकायत मिलने के बाद ही केस दर्ज किया जाएगा।

बारिश और सोशल मीडिया पर चर्चा Karnataka Crime News

इन घटनाओं में खास बात यह है कि चोरी बारिश के दौरान हुई। इंदिरानगर की घटना को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी चिंता व्यक्त की। वहीं, पुलिस ने इस मामले पर ध्यान देने का आश्वासन दिया है।

बढ़ती कीमतें और चोरी का संबंध

दूध की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि इस समस्या का एक बड़ा कारण हो सकती है। इसके अलावा, वितरकों द्वारा दूध के डिब्बे खुले में छोड़ने से चोरों को मौका मिल रहा है।

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular