Encounter : हरियाणा के पलवल में पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हुई है। पुलिस की फायरिंग से दो बदमाश ढेर हो गए। पुलिस ने दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम रखा था। वहीं मुठभेड़ के दौरान 3 पुलिसकर्मियों काे भी गोली लगी है। पुलिस अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात पलवल- नूंह मार्ग पर लालवा गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जहां बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी तो पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो दोनों गोलियां लगी। जिससे दोनों की मौत हो गई। वहीं इस दौरान सीआईए इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दीपक गुलिया और और उनकी टीम के कुलदीप और नरेंद्र को भी गोलियां लगी हैं।
बदमाशों की पहचान जोरावर और नीरज उर्फ नीरिया के रुप में हुई है। दोनों रेवाड़ी के रहने वाले थे। दोनों बदमाश कुख्यात गैंगस्टर के शूटर थे। दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम रखा था। फिलहाल पुलिस और सीआईए की टीम जांच में जुटी हुई है।