Friday, August 15, 2025
Homeहरियाणाकरनाल में फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 3 गिरफ्तार, एक...

करनाल में फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 3 गिरफ्तार, एक बदमाश के लगी गोली

करनाल में फिर पुलिस और बदमाशों के बीच रविवार रात को फिर मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने मौके से 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। घायल बदमाश को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम जांच के लिए तरावड़ी जा रही थी। रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे जब पुलिस तरावड़ी के पास अंजनथली रोड पर पहुंची, तो वहां 3 युवक खड़े हुए थे। युवकों ने कार को देखते ही फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक बदमाश के पैर पर गोली जा लगी, इसके बाद बाकी दोनों साथी भागने लगे तो पुलिस ने पीछा करते हुए दबोच लिया। आरोपियों से एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

वहीं सूचना के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए है। फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ में जुटी हुई। बदमाशों की पहचान अनुज मलिक निवासी तिहाड़ सोनीपत, सागर उर्फ अंकित निवासी जागसी सोनीपत और जयदीप निवासी गांव डाहर जिला पानीपत के रूप हुई है। अनुज मलिक के टांग पर गोली लगी है।

तरावड़ी थाना के एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।  पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular