फरीदकोट जिला पुलिस ने मंगलवार आधी रात को कोटकपुरा रोड पर मुठभेड़ के बाद फॉर्च्यूनर कार सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गोली लगने से घायल दोनों आरोपियों को पुलिस ने इलाज के लिए गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल फरीदकोट में भर्ती कराया है।
सैनिटाइजर का इस्तेमाल फोन की स्क्रीन को कर सकता है खराब
इन बदमाशों की पहचान हरमनदीप रूसा निवासी गांव बहबल कलां और सुखजीत सुख निवासी गांव रोमाना अलबेल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक ये इलाके के मशहूर गैंगस्टर सिम्मा बहबल के गुर्गे हैं और इलाके के लोगों को डरा-धमका कर फिरौती वसूलते रहे हैं।