Tuesday, December 2, 2025
Homeदेशसीआईए और बदमाशों के बीच मुठभेड़ : दुकानदार पर गोली चलाने के...

सीआईए और बदमाशों के बीच मुठभेड़ : दुकानदार पर गोली चलाने के 2 आरोपियों के टांग में गोली लगी

Kurukshetra News : अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ के लिए कुरुक्षेत्र पुलिस निरंतर कार्य कर रही है। 28 नवम्बर को नेशनल हाईवे-44 पर गांव जिरबड़ी के पास अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने खेडी मारकंडा में दुकानदार पर गोली चलाने के मामले में मुठभेड़ के बाद तीनों आरोपियों को दबोच लिया है। दो आरोपियों नितिन और अनमोल के पैर में गोली लगी है।

जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि 28 नवम्बर को अपराध अन्वेषण शाखा-2 टीम के अपराध की तलाश में थाना सदर एरिया में मौजूद थी। पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर तीन लड़के हैं जो संदिग्ध हैं तथा उनके पास हथियार हैं जो गांव झीरबडी के पास घुम रहें हैं। जो किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।

सूचना पर पुलिस की टीम एनएच-44 पर झीरबड़ी के पास करनाल की तरफ सर्विस लेन पर पहुंची जहां पर एक मोटरसाइकिल पर तीन लड़के दिखाई दिए। पुलिस टीम ने शक के आधार पर मोटरसाइकिल सवार तीनों लड़कों की तलाशी लेने के रुकने का इशारा किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिसकर्मियों ने जवाबी फायरिंग की जो दो आरोपियों के पैर में गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस टीम ने तीसरे आरोपी को सुरक्षित गिरफ्तार कर लिया। घायल आरोपियों को इलाज के लिए एलएनजेपी हस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। आरोपियों की पहचान नितिन, अनमोल वासीयान कुरुक्षेत्र व साहिल वासी दिल्ली के रूप में हुई। आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपियों से अवैध असला व रौंद बरामद हुए। आरोपियों से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद की गई।

दुकानदार पर चलाई थी गोली, इलाज के दौरान हुई थी मौत

बता दें कि 15 नवम्बर 2025 की शाम को पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि खेडी मारकंडा में एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक आए और दुकानदार पर चोली चलाकर मौका से भाग गए थे। गोली लगने से दुकानदार राम चन्द्र घायल हुआ था। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल दुकानदार को ईलाज के लिए एलएनजेपी इस्पताल कुरुक्षेत्र में दाखिल करवाया गया जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया था। पीजीआई में पीड़ित की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। दुकानदार के लडके विरेन्द्र उर्फ गोल्डी वासी सेक्टर-7 कुरुक्षेत्र के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी तथा पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अपराध अन्वेषण शाखा की टीमें बनाई थी।

RELATED NEWS

Most Popular