Saturday, September 20, 2025
Homeमध्य प्रदेशमध्यप्रदेश में रोजगार की बहार, भोपाल-इंदौर में 10 हजार से अधिक लोगों...

मध्यप्रदेश में रोजगार की बहार, भोपाल-इंदौर में 10 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

Jobs in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश सरकार युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बढ़ाने के प्रयास में है. हाल ही में सरकार की ओर से भोपाल और इंदौर सहित कई जिलो में औद्योगिक विकास की नई योजनाओं को मंजूरी दी गई है. इन योजनाओं से प्रदेश के हजारों युवाओं को नौकरी मिलने के आसार हैं.

सीएम डॉ मोहन यादव ने निवेश संवर्धन पर मंत्रि-परिषद समिति की बैठक में इन इकाइयों के प्रस्तावों का परीक्षण करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें नई नीतियों के प्रावधान को भी ध्यान में रखा जायेगा.

इंदौर में आईटी इंफ्रा डेवलपर्स (Jobs in Madhya Pradesh)

इंदौर के सुपर कॉरिडोर में आईटी इंफ्रा डेवलपर्स का प्रारंभ होने से 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. वहीं भोपाल में बड़वई आईटी पार्क के शुरू होने से 870 लोगों को नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे। इसके अतिरिक्त प्रदेश के अन्य जिलों में भी कई परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं. भिंड में प्लाई बोर्ड सेक्टर से 750 लोग, मुरैना में खाद्य प्रसंस्करण इकाई से 320 लोग, धार जिले में खाद्य प्रसंस्करण इकाई से 549 लोग और नीमच जिले में सीमेंट इकाई से 556 लोगों को रोजगार मिलने की आशंका है. ऐसे में कुल मिलाकर, इन प्रस्तावों से लगभग 13,000 लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे.

बैठक में मौजूद रहे प्रदेश के तमाम बड़े मंत्री

आपको बता दें कि इस बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप, संस्कृति, पर्यटन एवं धार्मिक न्यास और धर्मस्व राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग राज्य मंत्री गौतम टेटवाल, मुख्य सचिव अनुराग जैन और प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेंद्र कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहें.

 

RELATED NEWS

Most Popular