Tuesday, October 14, 2025
Homeदिल्लीहिसार नगर निगम में कर्मचारी व अधिकारी नहीं पहन सकेंगे जींस ,आयुक्त...

हिसार नगर निगम में कर्मचारी व अधिकारी नहीं पहन सकेंगे जींस ,आयुक्त वैशाली शर्मा ने जारी किये सख्त आदेश

हिसार में नगर निगम के कर्मचारी व अधिकारी अब ड्यूटी पर जींस नहीं पहन सकेंगे। इसको लेकर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने सख्त आदेश लेटर जारी किया है। आयुक्त के आदेशों के अनुसार कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी के दौरान औपचारिक परिधान यानि फॉर्मल ड्रेस ही पहन के आनी होगी। साथ ही उन्होंने इन आदेशों का पालना दृढ़ता से करने के लिए कहा हैं।

बता दें कि डॉ. वैशाली शर्मा ने 27 अगस्त को ही हिसार में निगम कमिश्नर का चार्ज संभाला है। वहीं आदेश के पीछे डॉक्टर वैशाली ने कहा कि यहां कर्मचारी जींस-चप्पल पहनकर ऑफिस आ रहे थे, इस वजह से ये आदेश जारी करना पड़ा।

देखिये लेटर –

RELATED NEWS

Most Popular