RBI Repo Rate: आप भी बढ़ती हुई EMI से परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत ही काम की है। इस साल अगस्त महीने से आपको बढ़ती हुई EMI से छुटकारा मिलने वाला है। बताया जा रहा है कि आर्थिक विकास की धीमी गति (Slowing Economic Growth) और वस्तुओं की कीमतों में कमी ( Easing Prices) के चलते आरबीआई (RBI) अगस्त 2023 से ब्याज दरों में कमी कर सकता है।
सोनल वर्मा की अध्यक्षता में नोमुरा की economist वैश्विक कारणों के चलते भारत की आर्थिक विकास की रफ्तार धीमी पड़ सकती है और विकास दर घटकर 4.5 प्रतिशत के दर पर रह सकता है जिसकी वजह से साल 2023 की दूसरे छमाही में भारतीय रिजर्व बैंक को ब्याज दरों में कटौती करने का फैसला लेना पड़ सकता है। पिछले साल भी नोमुरा की ओर से बढ़ती महंगाई के मद्देनजर सबसे पहले आरबीआई के सख्त मॉनिटरी पॉलिसी की भविष्यवाणी की थी जिसके बाद आरबीआई ने पांच बार रेपो रेट में बढ़ोतरी कर उसे 4 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया था।
नोमुरा के अर्थशास्त्रियों ने बताया था कि महंगाई में तेजी और ब्याज दरों में बढ़ोतरी के चलते मांग में कमी के कारण जुलाई-सितंबर तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी रही और ये 6.3 प्रतिशत की दर से ही विकास किया है। इन अर्थसात्कियों का कहना है कि भारत बेहतर स्थिति में है लेकिन कमजोर एक्सपोर्ट और इंडस्ट्रियल ग्रोथ से निवेश में कमी आ सकती है।
ऐसी आशंका है कि आने वाले दिनों में ब्याज की दरों में कटौती आयेगी जिससे महंगी EMI से राहत मिलेगी।