Thursday, April 18, 2024
Homeदिल्लीकंझावला कांड में आरोपियों की FSL की रिपोर्ट आयी सामने, चारों आरोपी...

कंझावला कांड में आरोपियों की FSL की रिपोर्ट आयी सामने, चारों आरोपी ने पी रखी थी शराब

Kanjhawala Case: दिल्ली के कंझावला कांड में FSL ने आरोपियों के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंप दी है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि घटना के वक्त चारों आरोपियों ने शराब पी रखी थी। ये चारों ही आरोपी उस दौरान कार में मौजूद थे। बताया जा रहा है कि रोहिणी फॉरेंसिक टीम ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को आरोपियों के खून के सैंपल की रिपोर्ट सौंप दी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक चार आरोपी ने शराब पी रखी थी।

Kanjhawala Case: दिल्ली के कंझावला कांड में FSL ने आरोपियों के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंप दी है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि घटना के वक्त चारों आरोपियों ने शराब पी रखी थी। ये चारों ही आरोपी उस दौरान कार में मौजूद थे। बताया जा रहा है कि रोहिणी फॉरेंसिक टीम ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को आरोपियों के खून के सैंपल की रिपोर्ट सौंप दी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक चार आरोपी ने शराब पी रखी थी।

साथ ही फॉरेंसिक टीम ने  पुलिस को क्राइम सीन की भी रिपोर्ट सौंपी है। इससे स्पष्ट हो सकेगा कि घटना का क्रम क्या रहा। इससे पहले दिल्ली पुलिस की ओर से कंझावला कांड में लापरवाही बरतने के आरोप में 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। रोहिणी जिले के जिन 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है उनमें दो सब इंस्पेक्टर, चार असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, चार हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल शामिल हैं। घटना के दिन इनमें से छह पीसीआर ड्यूटी पर थे और पांच पीकेट पर थे। इन  सभी पुलिसकर्मियों पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप है।

गृह मंत्रालय की ओर से दिल्ली पुलिस को दुर्घटना के दिन कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में क्षेत्र के डीसीपी से भी स्पष्टीकरण मांगने के साथ-साथ ढिलाई पर उनके खिलाफ भी उचित कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है।

गौरतलब है कि नए साल के पहले ही दिन तड़के एक युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और कार में फंस गयी  अंजली नाम की युवती को आरोपी लगभग 12 किलामीटर तक सुल्तानपुरी से कंझावला तक सड़कों पर घसीटते रहे जिससे उसकी मौत हो गई थी।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular