Elephant video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में जंगल का ये हाथी इश्क में दीवाना लग रहा है. तभी तो लोगों की कल्पना से परे हाथी ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. हाथी अपनी सूंड में फूलों का गुलदस्ता दबाकर घुटनों के बल बैठकर हथनी को देता है और अपने प्यार का इजहार करता है.
Elephant video: हाथी ने हथिनी को किया प्रपोज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल में एक हाथी हथनी के सामने खड़ा हुआ है और उसके सूंड में एक फूलों का गुलदस्ता है. हाथी बड़े नजाकत से गुलदस्ता अपनी हथनी को ऐसे पेश करता है, जैसे कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका को प्रपोज कर रहा हो. यह दृश्य इतना प्यारा है कि इंसानों की प्रेम कहानियां भी इसके सामने फीकी लगने लगे.
वीडियो में दिख रहा है कि हाथी अपनी सूंड में एक फूलों का गुलदस्ता पकड़े हथनी को थमाता है जिसके वो हथनी के सामने घुटनों पर बैठने की कोशिश में झुक जाता है. इसके जवाब में हथनी भी अपनी सूंड से हाथी को दुलारती है.
लोगों ने कहा जंगल का रोमियो
इस वीडियो को idiotic_sperm नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. अब तक लाखों लोग वीडियो को देख चुके हैं. साथ ही लोग इस पर एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…अब तो इनकी भी सेटिंग हो गई, मेरा ब्याह कब होगा. एक और यूजर ने लिखा…अरे भाई ये तो जंगल का रोमियो निकला. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…लगता है हाथी के प्यार में गिर गई.