Sunday, May 12, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में फिर पिटे बिजली विभाग के कर्मचारी, मीटर लगाने गई टीम...

रोहतक में फिर पिटे बिजली विभाग के कर्मचारी, मीटर लगाने गई टीम को महिलाओं ने कोरड़ों से पीटा

- Advertisment -

भैणी मातो गांव की घटना, तीन दिन पहले भी इसी गांव में बिजली कर्मियों से मारपीट में दर्ज हो चुका ग्रामीणों पर केस

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक के गांवों में बिजली के मीटरों को पोल पर लगाने के लिए बिजली विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कई बार गांवों के लोग उन्हें बंधक बना लेते हैं या फिर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला महम क्षेत्र के गांव भैणी मातों से सामने आया है। गांव में बिजली मीटर घरों से बाहर लगाने गए बिजली कर्मियों के साथ मारपीट हुई है। इस बार होली व दुलहंडी की आड़ में बिजली कर्मियों को गांव की महिलाओं ने पीटा है। गांव पहुंचे बिजली कर्मियों को गांव की महिलाओं ने कोरड़ों से पीटा। कर्मियों के भागने पर उन्हें पानी डालकर रोका गया। फिर उन पर कोरड़े बरसाए गए।

तीन दिन पहले भी हुआ था विवाद

मामले में तीन दिन पहले भी भैणी मातो गांव में बिजली मीटर घरों से बाहर निकालने दौरान कर्मियों व ग्रामीणों में विवाद हुआ था। तब बिजली निगम अधिकारियों ने महम थाना में केस दर्ज कराया था। इस केस में जब थाना में पंचायत हुई तो ग्रामीणों ने आश्वासन दिया था कि वो अब निगम की कार्रवाई का विरोध नहीं करेंगे। ग्रामीणों के आश्वासन के बाद पुलिस की मौजूदगी में शुक्रवार को टीम फिर से गांव में गई थी। लेकिन इस बार महिलाओं ने होली त्योहार की आड़ में बिजली कर्मियों को घेर कर कोरड़े बरसा दिए। बीच बचाव में आए पुलिस कर्मियों को भी नहीं बख्शा। उन पर भी कोरड़े चलाए। इस हंगामा के बाद टीम गांव से वापस लौट गई।

त्योहार की आड़ लेकर मारपीट गलत

थाना महम एसएचओ इंस्पेक्टर सत्यपाल सिंह के अनुसार भैणी मातो गांव में में बिजली कर्मियों से गलत व्यवहार की शिकायत मिली है। । टीम ने मामले की जांच के लिए शनिवार को ग्रामीणों को थाने में तलब किया है। सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीँ मामले में महम बिजली निगम के एसडीओ संजीत ने कहा कि ग्रामीणों के आश्वासन पर टीम दोबारा से कार्रवाई के लिए गई थी। लेकिन इस बार त्योहार की आड़ लेकर कर्मियों से मारपीट की गई है। हमने पुलिस को इस बारे में शिकायत दर्ज करा दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular