Sunday, September 29, 2024
Homeदेशनिर्वाचन आयोग का केंद्र सरकार को निर्देश : व्हाट्सएप पर ‘विकसित भारत’...

निर्वाचन आयोग का केंद्र सरकार को निर्देश : व्हाट्सएप पर ‘विकसित भारत’ संदेश तुरंत बंद करें

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन (Election Commission) एक्शन मोड हैं। निर्वाचन आयोग ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि वह ‘विकसित भारत संपर्क’ के तहत व्हाट्सएप संदेश भेजना बंद करें। शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को इस संबंध में निर्देश जारी किए। आयोग ने मंत्रालय से इस मामले पर अनुपालन रिपोर्ट भी मांगी है।

कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने इस संदेश पर आपत्ति जताई थी। आयोग को कई शिकायतें मिली थीं कि आम चुनाव 2024 की घोषणा और आचार संहिता लागू होने के बावजूद सरकार की योजनाओं को बताने वाले संदेश अभी भी आम जनता के फोन पर भेजे जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : लोकसभा उम्मीदवार को खुलवाना होगा अलग बैंक खाता, चुनाव में 95 लाख रुपए तक खर्च कर सकते

वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सफाई देते हुए कहा कि ये मैसेज आदर्श आचार संहिता लागू होने के पहले भेजे गए थे। उनमें से कुछ मैसेजे सिस्टम और नेटवर्क की समस्याओं के कारण लोगों को देरी से डिलीवर हुए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular