Friday, September 20, 2024
HomeदेशEarthquake in Haryana : हरियाणा में भूकंप के झटके, डर से लोग...

Earthquake in Haryana : हरियाणा में भूकंप के झटके, डर से लोग घर से बाहर निकल आए, रिक्टर स्केल पर 3.0 रही तीव्रता

Earthquake in Haryana : हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ में शुक्रवार सुबह 9.16 मिनट 38 सेकेंड पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र रहा नारनौल का गांव तिगरा रहा।  रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.0 मापी गई। राहत की बात है कि किसी तरह की कोई हानि की सूचना नहीं है।

भूकंप से  आमजन में डर का माहौल बना जिसकी वजह से लोग अपने मकानों और दुकानों और आफिस से बहार निकल आए। हालांकि अभी तक किसी जान माल की हानि का कोई समाचार नहीं मिला है।

राजकीय महाविद्यालय नारनौल के मौसम विशेषज्ञ और भूगोल विद डॉ चंद्र मोहन ने बताया केंद्र नारनौल के पास 28.12 अक्षांश और देशांतर 76.21 में तिगरा गांव रहा है।इस भूकंप की तीव्रता 3.0 मैग्नीट्यूड रही और धरती के अन्दर 10 किलोमीटर गहराई रही है । इस हालांकि भूकंप में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप का मुख्य कारण प्लेट टेक्टोनिक्स प्रकिया ही है। महेंद्रगढ़-देहरादून फाल्ट लाइन पर महेंद्रगढ़ जिले से कुछ हिस्सा रेवाड़ी, झज्झर व रोहतक होते हुए पानीपत और इसके बाद उतराखंड में देहरादून तक के शहर आते हैं। दिल्ली एनसीआर में पांच फाल्ट लाइन हैं। इनमें महेंद्रगढ़-देहरादून, दिल्ली-मुरादाबाद, दिल्ली-सरगौधा रिज और दिल्ली-हरिद्वार रिज शामिल हैं। इन फाल्ट लाइन में ही जमीन की अंदरूनी प्लेटें आपस में टकराती हैं और हलचल पैदा होती है।
बात यदि महेंद्रगढ़ जिले की करें तो इस एरिया में कई प्रकार की प्राकृतिक आपदाएं आने की आशंका रहती हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular