Haryana Political News : हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya) को पत्र लिखा। दुष्यंत ने राज्यपाल से विधानसभा का सत्र बुलाकर फ्लोर टेस्ट की मांग की है।
दुष्यंत चौटाला ने लिखा कि तीन निर्दलीय विधायकों ने सरकार से समर्थन वापस लिया है ऐसे में भाजपा सरकार अल्पमत में आ गई है। उन्होंने मांग की विधानसभा का सत्र बुलाकर सरकार फ्लोर टेस्ट पास करें। दुष्यंत चौटाला ने पत्र में लिखा है कि सदन में सदस्यों की संख्या 88 है। बीजेपी के पास 40 विधायक हैं, कांग्रेस के पास 30, जेजेपी के 10, निर्दलीय 6, हलोपा और इनेलो के पास 1-1 है।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम मौजूदा सरकार का समर्थन नहीं करते हैं और हरियाणा में किसी भी दूसरे राजनीतिक दल द्वारा सरकार बनाने में समर्थन के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं।
बता दें विधायक सोमबीर सांगवान, विधायक रणधीर गोलेन और विधायक धर्मपाल गोंदर ने भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेने और कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया था। इसके बाद प्रदेश की राजीनीति गरमाई हुई है। वहीं कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी सीएम नायब सिंह सैनी से इस्तीफे की मांग की है।
प्रदेश में वर्तमान राजनीतिक परिस्थितिओं को देखते हुए यह स्पष्ट है कि वर्तमान राज्य सरकार अल्पमत में है। इसे देखते हुए मैंने हरियाणा के महामहिम राज्यपाल महोदय जी को पत्र लिखकर विधानसभा का सत्र बुलाकर फ्लोर टेस्ट की मांग की है। हम मौजूदा सरकार का समर्थन नहीं करते हैं और हरियाणा में… pic.twitter.com/XBExSQBkLQ
— Jannayak Janta Party (JJP) (@JJPofficial) May 9, 2024