Wednesday, April 2, 2025
Homeहरियाणारोहतकवाहन चेकिंग के दौरान रोहतक में 2 गाड़ियों समेत 10 लाख रुपए...

वाहन चेकिंग के दौरान रोहतक में 2 गाड़ियों समेत 10 लाख रुपए नकदी बरामद

लोकसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती है. इसी कड़ी में वाहन चेकिंग के दौरान रोहतक में   सीआरपीएफ की टीम ने भिवानी चुंगी पर एक नट-बोल्ट व्यापारी की कार से ढाई लाख रुपये की नकदी बरामद की. जबकि दिल्ली बाईपास चौक पर एक युवक के कार की से साढ़े 7 लाख रुपए बरामद किए गए. ये घटना शनिवार की है.

पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव की वजह से शहर के आउटर में मुख्य चौक और चौराहों पर सीआरपीएफ की टीम तैनात है. जब शनिवार को नटबोल्ट व्यापारी फैक्टरी से घर आ रहा था. उस वक्त भिवानी चुंगी स्थित नाके से गुजरा तो सीआरपीएफ की टीम ने कार की जांच की. कार में जांच के दौरान ढ़ाई लाख रुपए की नकदी प्राप्त हुई. आपको बता दें कि चुनाव संहिता के अंतर्गत केवल 50 हजार रुपए नकदी लेकर जा सकते हैं.

पुलिस ने जब पूछताछ की तो व्यापारी ने बताया कि वह कंपनी से नकद राशि लेकर जा रहा था. इस मामले की सूचना प्राप्त होने पर  शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राशि को जब्त कर लिया. वहीं दूसरी ओर शनिवार देर रात जब वाहनों की जांच की जा रही थी तो दिल्ली नंबर की कार आयी. रुकवाया तो कार के अंदर साढ़े 7 लाख रुपये मिले.

 

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular