Friday, January 30, 2026
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में वाहनों की चेकिंग के दौरान गाड़ी से मिला 1 करोड़...

रोहतक में वाहनों की चेकिंग के दौरान गाड़ी से मिला 1 करोड़ रुपए कैश

Rohtak News : रोहतक में वाहनों की चेकिंग के दौरान शिवाजी कॉलोनी थाना एऱिया में एक गाड़ी से पुलिस को 1 करोड़ रुपये कैश मिला है। कैश को रोहतक ट्रैजरी में जमा करवा गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

प्रभारी थाना शिवाजी कॉलोनी निरीक्षक राकेश सैनी के नेतृत्व मे थाना टीम जलेबी चौक पुल के नीचे नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान झज्जर की तरफ से आ रही गाड़ी को चेकिंग के लिए रुकवा गया। गाड़ी में सवार चारों युवकों की पहचान की गई। गाड़ी में पीछे बैठे दोनों युवकों के पास मिले एक/एक पिठ्ठू बैग से 500-500 रुपयों के नोट व 100-200 के नोट के बंडल मिले जो कुल 1 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं। अदालत के आदेश पर 1 करोड़ रुपए को रोहतक ट्रैजरी में जमा करवा गया है। इस संदर्भ में इनकम टैक्स विभाग को भी सूचित किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने बताया कि दिल्ली में हुई घटना को मध्यनजर रखते हुए जिला पुलिस हाई अलर्ट पर है। जिला पुलिस द्वारा अलग अलग स्थानों पर नाकाबंदी कर वाहनों की व संदिग्ध वस्तुओं की गहनता से जांच की जा रही थी। इसके अतिरिक्त जिला में स्थित होटल, धर्मशाला, सराय आदि की जांच की जा रही है। ठहरे हुए लोगों की गहनता से चेकिंग की जा रही है।

RELATED NEWS

Most Popular