Saturday, May 11, 2024
Homeहरियाणानशा तस्कर और सप्लाई करने के 4 आरोपी गिरफ्तार, 1 किलो 100...

नशा तस्कर और सप्लाई करने के 4 आरोपी गिरफ्तार, 1 किलो 100 ग्राम चरस बरामद 

- Advertisment -
- Advertisment -

Kurukshetra News : एंटी नारकोटिक सैल की टीम ने कुरुक्षेत्र में नशीला पदार्थ रखने व सप्लाई करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से से 1 किलो 100 ग्राम चरस बरामद की ।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 10 अप्रैल 2024 को एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक कर्मबीर, जगपाल, हवलदार नसीब सिंह एसपीओ सुरेन्द्र व गाड़ी चालक हवलदार संजीव कुमार की टीम गस्त व अपराध की तलाश में पीपली पुल के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि नवीन कुमार पुत्र सुरेश कुमार, मनोज कुमार पुत्र राजबीर सिंह वासीयान सफीदों जिला जींद चरस बेचने का काम करते हैं। जो हिमाचल से चरस लेकर बेचने के लिए मोटरसाइकिल पर हरियाणा आएंगे

सूचना पर पुलिस एनएच-44 पीपली चिडियाघर के पास नाकाबन्दी करके चेकिंग शुरू कर दी। मौका पर राजपत्रित अधिकारी ओमप्रकाश उप पुलिस अधीक्षक शहर कुरुक्षेत्र को बुलाया गया। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को मिली सूचना अनुसार मोटरसाईकिल पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए जिनको पुलिस टीम ने काबू करके नामपता पूछा। जिनहोने पूछने पर अपना नाम नवीन कुमार पुत्र सुरेश कुमार, मनोज कुमार पुत्र राजबीर सिंह वासीयान सफीदों जिला जींद बताया।

राजपत्रित अधिकारी के सामने पुलिस टीम द्वारा नवीन कुमार व मनोज कुमार की तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 1 किलो 100 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ नशीली वस्तु अधिनियम के तहत थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके एंटी नारकोटिक सैल के सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार ने आरोपी नवीन व मनोज को गिरफ्तार कर लिया।

10 अप्रैल को एंटी नारकोटिक सैल के सहायक उप निरीक्षक कर्मबीर की टीम ने मामले में आगामी करवाई करते हुए नशीला सप्लाई करने के आरोपी करण सिंह उर्फ़ विक्की पुत्र गुलाब सिंह, शमशेर सिंह पुत्र यशपाल वासीयान जिला जींद को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों कोअदालत में पेश किया गया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular