Saturday, April 27, 2024
HomeहरियाणापानीपतHaryana के सेक्टरों में पेयजल हुआ महंगा, दो रुपए बढ़े रेट, 9...

Haryana के सेक्टरों में पेयजल हुआ महंगा, दो रुपए बढ़े रेट, 9 के स्थान पर ले रहे 11 रुपए

लोगों में बहु मंजिला इमारत पॉलिसी को लेकर नाराजगी, राज्य कार्यकारिणी की बैठक में विरोध के लिए बनाई रणनीति, करेंगे आंदोलन, राज्यपाल व डीसी को सौंपेंगे पत्र

रोहतक। Haryana के एचएसवीपी सेक्टरों में सरकार की ओर से बनाई गई पार्किंग समेत 5 मंजिला की फ्लैट सिस्टम पॉलिसी को लेकर नाराजगी जताई गई। साथ ही बढ़े हुए पानी के बिलों को लेकर भी रोष जताया। रविवार को पानीपत सेक्टर-6 हरियाणा स्टेट सेक्टर कंफेडरेशन की स्टेट कन्वीनर यशवीर मलिक प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में की गई। इसमें हरियाणा के सभी सेक्टरों से प्रदेश से 22 जिलों के सभी सेक्टरों के आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकार की गलत नीतियों व सेक्टरों में बहुमंजिला इमारतों की मंजूरी देने पर रोष नाराजगी जताई गई। साथ ही बैठक में पानी के बिलों के बारे में भी लोगों ने अपने विचार रखें।

बैठक में पार्किंग समेत 5 मंजिला इमारतें सेक्टरों में सरकार की ओर से बनाने का जो प्रस्ताव पास किया गया, उसके खिलाफ पूरे प्रदेश के सेक्टर वासियों की नाराजगी पर यह बैठक रखी गई। सेक्टर वासियों की ओर लाख हस्ताक्षर करवाकर हरियाणा राज्यपाल को पत्र दिया जाएगा। इसमें रोहतक से प्रतिनिधिमंडल भी बैठक में पहुंचा। इनमें सेक्टर एक से कन्वीनर कदम सिंह अहलावत, सेक्टर 3 से सुखबीर हुड्डा, सेक्टर 4 एक्सटेंशन से सुखबीर माथुर, सेक्टर 6 से रमेश खासा व सेक्टर 14 से ओम प्रकाश गहलावत ने भाग लिया।

गौरतलब है कि एचएसवीपी के सेक्टरों में पहले 9.76 रुपए प्रति किलोलीटर के रेट से पानी का बिल भेजा जाता था, लेकिन अब पानी के रेट 11.76 रुपए तक कर दिए हैं। इसमें दो रुपए का इजाफा कर दिया है। इसे लेकर सेक्टरवासियों पर बिल का बोझ बढ़ गया है। जहां पहले 250 वर्ग गज के मकान में 500 रुपए पानी का बिल आता था, अब वह 700 से 800 रुपए तक आ रहा है। सेक्टरवासियों का कहना है कि शहर में जो पानी आ रहा है, वही सेक्टरवासियों को भी दिया जाता है, लेकिन इसके रेट अलग है। जबकि शहर में मात्र 60 रुपए प्रति महीना के हिसाब से बिल आता है। आखिर सेक्टरवासियों को महंगा पानी क्यों बेचा जा रहा है। इसको लेकर सेक्टर वासियों ने एक बैठक की जिसमें कहा कि भारी-भरकम पानी के बिलों के रेट डाल दिए गए हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular