रोहतक : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एच के अग्रवाल ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए क्षेत्रीय कैंसर विज्ञान संस्थान के विभाग अध्यक्ष डॉ. अशोक चौहान को पीजीआईएमएस का डीन नियुक्त किया है।
इस नियुक्ति के साथ, डॉ. चौहान पीजीआईएमएस में शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों की देखरेख करेंगे। डॉ अशोक चौहान की नियुक्ति पर कुलपति डॉ एच के अग्रवाल, निदेशक डॉ एस के सिंघल ने बधाई दी।
डॉ. अशोक चौहान क्षेत्रीय कैंसर विज्ञान संस्थान में विभाग अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं अब पीजीआईएमएस के डीन के रूप में अपनी नई भूमिका में उतरेंगे।
डॉ सिंघल ने बताया कि डॉ. अशोक चौहान की नियुक्ति पीजीआईएमएस के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि वह अपनी विशेषज्ञता और अनुभव के साथ संस्थान की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों को नई दिशा देंगे।
डॉ अशोक चौहान का जन्म 7 मई 1962 को सोनीपत जिले में हुआ था यही उन्होंने शुरुआती शिक्षा प्राप्त की और उसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ से अपनी शिक्षा ग्रहण की। वर्ष 1980 में डॉक्टर चौहान ने पीजीआई रोहतक में एमबीबीएस में दाखिला लिया और वह रेडिएशन ओकोलॉजी में पीजी करने वाले संस्थान के पहले छात्र बने। उन्होंने वर्ष 1993 में संस्थान में फैकल्टी के तौर पर ज्वाइन किया और विभिन्न पदों पर रहते हुए आज रेडिएशन ओंकोलॉजी विभाग के अध्यक्ष हैं।
डॉ सिंघल ने बताया कि डॉक्टर अशोक चौहान को प्रशासनिक पदों का काफी अनुभव है वह जब संपदा अधिकारी थे तो उनके नेतृत्व में ही चौधरी रणबीर सिंह ओपीडी, ट्रॉमा सेंटर और सुश्रुत सभागार का डिजाइन बना और निर्माण शुरू हुआ था। वे खानपुर मेडिकल कॉलेज, मेवात मेडिकल कॉलेज व कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के निर्माण एवं टेक्निकल सपोर्ट टीम के नोडल अधिकारी भी रहे।
डॉक्टर चौहान को वर्ष 2017 तक काफी लंबा अनुभव चिकित्सा अधीक्षक के पद का भी रहा और वर्ष 2024 तक डीन एकेडमीक अफेयर्स के पद पर भी रहे।
डॉ अशोक चौहान ने बताया कि पीजीआईएमएस रोहतक एक प्रमुख स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान है, जो चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्टता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। संस्थान में विभिन्न विशेषज्ञता कार्यक्रम हैं और यह स्वास्थ्य विज्ञान के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और उनका प्रयास रहेगा की उच्च अधिकारियों के साथ मिलकर संस्थान को नई ऊंचाइयों के शिखर पर लेकर जाएं।