रोहतक। रोहतक में युवक को अनैतिक कार्य हेतु ऐप डाउनलोड करना महंगा पड़े जाने की खबर सामने आयी है। जानकारी के अनुसार रोहतक के ही एक गांव निवासी युवक ने अनैतिक कार्य करने के लिए ऐप डाउनलोड करके चेटिंग की ।जिसके बाद बदमाशों ने 500 रूपये में लड़की का झांसा देकर युवक को जींद रोड के पास रजभाये की पटरी पर बुलाया । युवक के वहां पहुंचने पर बदमाशों ने मारपीट करके युवक से मोबाइल फोन, चांदी का कड़ा, सोने की चेन, नकदी व कपड़े लूटकर ले गए। इसके बाद मामले की रिपोर्ट युवक ने सिटी थाने में दर्ज करवाई ।पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए पुलिस दिए गए मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाल रही है।
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार भगवतीपुर निवासी एक पीड़ित युवक ने बताया कि उसने मोबाइल फोन में एक ऐप डाउनलोड की थी। ऐप पर अनैतिक कार्य संबंधित चेटिंग शुरू हुई। इसके लिए उसका मोबाइल नंबर ले लिया गया। मंगलवार को उसके पास एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि अनैतिक कार्य के लिए 500 रुपये लगेंगे। जिसके बाद बदमाशों ने युवक को जींद बाईपास पर बुलाया। युवक स्कूटी लेकर चला गया। वहां एक युवक कार में बैठा था जिसने पीड़ित को कहा कि लड़की आगे ड्रेन नंबर आठ के पास मिलेगी।
इसके बाद वह स्कूटी पर सुन्दरपुर रोड पर रजभाये के पास चला गया। वहां अचानक दो-तीन युवक आए और आरोपियों ने उसकी जैकेट व जूते उतरवा लिए। इसके बाद मारपीट कर आई फोन, चांदी का कड़ा, सोने की चेन, 17 हजार रुपये की नकदी, हेलमेट व जूते ले लिए। साथ ही धमकी देकर चले गए। उस समय वह डर के मारे घर चला गया। बाद में थाने में जाकर पीड़ित ने शिकायत दी है।