Wednesday, April 23, 2025
Homeधर्म / ज्योतिषइन बर्तनों को रसोई घर में ना रखें उल्टा, घर से रुठ...

इन बर्तनों को रसोई घर में ना रखें उल्टा, घर से रुठ जाएगी लक्ष्मी

vastu tips: घर में रखी हर एक छोटी और बड़ी वस्तु का कनेक्शन वास्तु शास्त्र से होता है. यही इंसान के दुख और सुख की वजह होता है. हर घर में रसोई का बहुत महत्व होता है. वास्तु शास्त्र में रसोई के महत्व को बताया गया है. रसोई में हर दिन खाना बनने के पश्चात् बर्तनों को धोने के बाद उल्टा सूखने के लिए रख दिया जाता है. लेकिन वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि कुछ बर्तनों को उल्टा नहीं रखना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी रुठ जाती हैं. आइए जानते हैं किन बर्तनों को उल्टा नहीं रखना चाहिए.

vastu tips: रसोई घर में इन बर्तनों को ना रखें उल्टा 

तवे- तवे को रोटी बनाने के बाद उल्टा करके नहीं रखना चाहिए. इससे घर में नकारात्मकता आती है  जिससे परिवार में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बनी रहेंगी. आप घर में ऐसा होते हुए देखें तो तुरंत मना करें.

अगर आप भी करती हैं ये काम तो घर में आ सकती है दरिद्रता - according to vastu jhuthe bartan rakhne se kya hota hai-mobile

कहाड़ी- घरों में सब्जी बनाने के बाद कड़ाही को धोकर सुखाने के लिए उल्टा रख दिया जाता है. यह हमेशा ज्यादातर घरों में होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार यह घर में नकारात्मक ऊर्जा को खींचता है, जिससे दरिद्रता बढ़ती है. ऐसे में कहाड़ी को उल्टा करके ना रखें.

पीतल के बर्तनों को इस दिशा में रखें

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि रसोई घर के अंदर पीतल, तांबा, कांसा और स्टील के बर्तनों को पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. इससे घर की सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा मिलता है. ऐसे में घर में सुख और समृद्धि का वास होता है.

इसलिए घर में सुख समृद्धि बनी रहे और मां लक्ष्मी का वास हो इसके लिए इन बातों का विशेष ध्यान रखें.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular