Haryana Diwali Holiday 2024 : हरियाणा में 31 अक्तूबर को दीपावाली पर्व का सरकारी अवकाश घोषित किया गया है। हरियाणा सरकार की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
सरकारी प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर प्रदेश के सरकारी विभागों, बोर्ड, निगमों, शैक्षणिक एवं अन्य संस्थानों में 31 अक्तूबर को छुट्टी की घोषणा की है।
बता दें कि इससे पहले हरियाणा में एक नवंबर को यह अवकाश अधिसूचित था। वहीं यूपी समेत कई राज्यों में दीपावली को लेकर 31 अक्टूबर अवकाश घोषित किया गया है।
31 अक्टूबर को दिवाली मनाई जाएगी
बता दें कि काशी में जुटे विद्वानों ने तय कर दिया है कि पूरे देश में एक साथ 31 अक्टूबर को दिवाली मनाई जाएगी। 31 अक्टूबर यानी गुरुवार को अमावस्या दोपहर 2.40 बजे लग रही है जो 1 नवंबर को शाम 6 बजकर 16 मिनट तक रहेगा।