Tuesday, May 6, 2025
HomeहरियाणारोहतकMDU में दो छात्र गुटों में विवाद; मारपीट में एक छात्र घायल

MDU में दो छात्र गुटों में विवाद; मारपीट में एक छात्र घायल

Rohtak News: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) में दो छात्र गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में एक छात्र घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया है। फिलहाल पीजीआई थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, MDU में दो छात्र गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद दूसरा गुट अपने साथियाें के साथ बदला लेने के लिए पहुंच गया। जिसके बाद दोनों गुट आमने-सामने आ गए और दोनों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें रोमित घायल हो गया वह Law का छात्र है और छात्रावास में रुम न. 97 में रहता है।

रोमित ने पीजीआई थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार को दोपहर को मेरी कक्षा का छात्र केवल सिह दहिया के साथ कहासुनी हुई जिसमें शुरुआत केवल सिह दहिया ने की थी व उसने ऐसा पहले भी बार- बार करने का प्रयास किया है । मैंने ना गलती होते हुए भी अपनी गलती मानी ताकि झगड़ी ना हो। उसके बाद केवल सिह दहिया व उसके अन्य साथी गाड़ियों में सवार होकर आए और मैं कैंटीन पर बैठा था। इसी दौरान केवल सिह ने मुझे जान से मारने की नियत से हथियार निकाल कर मुझ पर गोली चलाने का प्रयास करने लगा जब वह गोली चलाने मे असफल रहा तो उसके मेरे सिर पर जान से मारने की नियत से अपने हाथ में लिए हुए हथियार से मेरे सिर में बट से जानलेवा हमला किया जिससे मैं बेहोश होकर गिर गया फिर मेरे विभाग के साथियों ने मुझे Trauma centre PGI में दाखिल कराया।

पीजीआई थाना पुलिस ने घायल छात्र की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं  दूसरे पक्ष ने इस संबंध में शिकायत नहीं दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular