Saturday, April 19, 2025
Homeबिहारशुरु हुई बिहार में आफत की बारिश, इन जिलों में जारी अलर्ट

शुरु हुई बिहार में आफत की बारिश, इन जिलों में जारी अलर्ट

Bihar Rain Update: एक बार फिर से बिहार में आंधी और बारिश का दौर शुरु हो गया है. गुरुवार की शाम मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, वैशाली और भागलपुर समेत कई जिलों में मौसम बिगड़ गया. इस दौरान तेज हवाओं के साथ-साथ भारी बारिश हुई और ओलावृष्टि भी हुई. मौसम विभाग की ओर से आज भी आंधी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Bihar Rain Update: आज इन जिलों में बारिश होने की आशंका 

आज मौसम विभाग की ओर से पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई और मुंगेर जिले में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ गरज और भारी बारिश की संभावना जताई है.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटों में कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, पटना, भोजपुर, अरवल, बक्सर और नालंदा में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ गरज और बारिश होने की संभावना जताई है. बारिश और हवा के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है.

सीतामढ़ी में हुई ओलावृष्टि

सीतामढ़ी जिले में गुरुवार की दोपहर हुई झमाझम वर्षा ने जहां को लोगों को गर्मी से राहत दिलाई, वहीं जगह-जगह जल जमाव और कीचड़ होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं की फसल बर्बाद होने की आशंका से किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. किसानों का कहना है कि समय पर वर्षा नहीं होने से पंपिंग सेट से फसलों की सिंचाई की, जब फसल तैयार हुई और काटने के समय आया तो बारिश इसे नुकसान पहुंचा रही है.

बांका में हुई 22 मिलीमीटर बारिश

मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक  बांका के रजौन में सबसे ज्यादा 22 मिलीमीटर बारिश हुई. अगले 24 घंटों में बांका, भागलपुर, मुंगेर, सुपौल, अररिया और किशनगंज समेत उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी बिहार के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका है.

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular