Tuesday, May 14, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक की JLN नहर में कूदी दिव्यांग महिला, पास में खड़ी मिली...

रोहतक की JLN नहर में कूदी दिव्यांग महिला, पास में खड़ी मिली स्कूटी, तलाश में जुटी पुलिस

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक दिल्ली बाईपास स्थित जेएलएन नहर के पास एक दिव्यांग महिला की स्कूटी खड़ी मिली है और महिला स्वयं वहां से लापता है। ऐसा माना जा रहा है कि महिला ने JLN नहर में कूद कर सुसाइड कर लिया है। पता लगते ही आईएमटी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार, महिला बेटे की मौत के कारण आहत थी। परेशानी के चलते ही यह कदम उठाया है। फिलहाल महिला की तलाश जारी है। जिसकी पहचान रोहतक की इंदिरा कॉलोनी निवासी करीब 47 वर्षीय ज्योति के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, महिला ज्योति दिव्यांग है और शहर की एक फैक्ट्री में काम करती है। करीब छह माह पहले उसके इकलौते बेटे शुभम की मौत हो गई थी। जिसके कारण महिला मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। जो सोमवार शाम को करीब 6 बजे घर से निकली थी। इसके कुछ समय बाद परिजनों ने महिला की तलाश आरंभ कर दी थी। इसके बाद ज्योति की स्कूटी नहर के पास खड़ी मिली, जिससे पुलिस को महिला के नहर में कूदकर सुसाइड का शक है। जिसके बाद IMT थाना पुलिस महिला की नहर में तलाश कर रही है।

पुलिस थाना IMT के SHO दिलबाग सिंह ने बताया कि JLN नहर में महिला के कूदने का मामला सामने आया है। महिला की तलाश जारी है। वहीं, प्राथमिक जांच में यही सामने आया है कि महिला स्ट्रेस में थी, जिसके कारण यह कदम उठाया। हालांकि, परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। गोताखोरों को भी इसकी सूचना देकर महिला को नहर में तलाश करने के लिए बुलाया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular