हरियाणा। दुष्यंत चौटाला और दादा ओपी चौटाला के रिश्तों में कड़वाहट के बावजूद गर्माहट बाकी है। पूर्व सीएम भजनलाल के पौत्रों के विवाह के दौरान दोनों का जब आमना सामना हुआ तो इस दादा पोते की जोड़ी में भी आपसी प्रेम देखने को मिला। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला हिसार में पूर्व CM भजनलाल के पोत्रों की शादी में शिरकत करने पहुंचे थे। जहां उनको अपने दादा ओमप्रकाश चौटाला दिखे। ओमप्रकाश चौटाला को देखते हुए दुष्यंत चौटाला भीड़ में से निकल के दादा के पैर छुए और उनसे हालचाल पूछ कर बातचीत की।
इस दौरान उपराष्ट्रपति समेत अन्य दिग्गज नेताओं ने भी शिरकत की। कुलदीप बिश्नोई के पुत्र भव्य व चैतन्य की शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने चौधरी भजनलाल की पत्नी जसमा देवी के मंच पर पांव छुए। जसमा देवी ने अपना स्नेहिल हाथ उप राष्ट्रपति के सिर पर रखा और दोनों ने एक-दूसरे का कुशलक्षेम जाना। बता दें दोनों भाईयों की शादी 22 दिसंबर को उदयपुर में हुई थी। उसके बाद 24 दिसंबर को पुष्कर में भी रिसेप्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। 27 दिसंबर को यानी आज शाम दिल्ली में भी रिसेप्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भजनलाल के दोनों पोत्रों की शादी के बाद मंगलवार को आदमपुर की अनाज मंडी को दुल्हन की तरह सजाया गया। प्रीतिभोज में हजारों की संख्या में लोगों ने देशी घी से बने व्यंजन का स्वाद चखा और नवदंपती को आशीर्वाद दिया। इस दौरान हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अपने पिता डॉ. अजय सिंह चौटाला के साथ अनाजमंडी में कुलदीप बिश्नोई के पुत्रों की शादी में शरीक होने पहुंचे। दुष्यंत चौटाला जब अंदर जाने लगे तो डिप्टी सीएम की नजर अचानक अपने दादा चौधरी ओमप्रकाश चौटाला पर पड़ी जो दूसरे गेट से आ रहे थे।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भीड़ से निकलते हुए अपने दादा की तरफ गए और राम-राम कर पांव छुए। दादा ने भी अपने चिर परिचित अंदाज में पौत्र को आशीर्वाद दिया और मुस्कुराते हुए बतियाने लगे। इसी दौरान वहां पहुंचे जजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने अपने पिता के चरण स्पर्श किए तो ओपी चौटाला ने उन्हें भी आशीर्वाद दिया।इस मौके पर कुलदीप बिश्नोई की माता जसमा देवी, बडे़ भाई चंद्रमोहन बिश्नोई, सीमा बिश्नोई, रेणुका बिश्नोई, सिया बिश्नोई, बहन रोशनी देवी, बहनोई अनूप बिश्नोई उपस्थित रहे।
कांग्रेसी नेताओं ने बनाई कार्यक्रम से दूरी
करीब 16 माह पहले कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले कुलदीप बिश्नोई के पुत्रों के विवाह के उपलक्ष्य में आयोजित प्रीतिभोज व आशीर्वाद समारोह से प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने दूरी बनाई रखी। कार्यक्रम में हिसार लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह, भिवानी लोकसभा सांसद धर्मवीर सिंह, हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा, बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला, निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, कृषि मंत्री जेपी दलाल, मंत्री संदीप सिंह, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर, जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल, यमुनानगर विधायक घनश्याम दास,रतिया विधायक लक्ष्मण नापा, राज्य मंत्री अनूप धानक, कैथल विधायक लीलाराम गुज्जर, अंबाला शहरी विधायक असीम गोयल, शाहबाद विधायक रामकरण, पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल, राज्यसभा सदस्य डॉ. डीपी वत्स, रामचंद्र जांगड़ा, कृष्ण लाल पंवार सहित अन्य पहुंचे।