Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणाकनाडा में पढ़ने की चाह में युवक बना ठगी का शिकार, गंवाए...

कनाडा में पढ़ने की चाह में युवक बना ठगी का शिकार, गंवाए लाखों रुपये

फतेहाबाद : विदेश जाकर पढ़ने की की चाह में शहर का एक युवक ठगी का शिकार होकर लाखों रुपये गंवा बैठा। अपने अरमानों पर पानी फिरता देख  पीड़ित युवक ने इस बारे पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर उसके साथ ठगी करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

शुक्रवार को एसपी फतेहाबाद को दी शिकायत में ठाकर बस्ती निवासी साहिल ने कहा – है कि वह स्टडी करने के लिए कनाडा जाना चाहता था। इस पर उसने अपने परिचित गौरव निवासी कोटकपुरा से बात की तो गौरव ने – बताया कि उसका दोस्त कोटकपुरा में सेंटर चलाता है। उसने उसकी बात डेविड अरोड़ा नामक युवक से करवाई। डेविड ने कहा कि कनाडा में अच्छी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए उसे 23 लाख रुपये खर्च करने होंगे। उसने दिसम्बर 2021 में अपने कागजात गौरव को भेज दिए व 90 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद डेविड ने उससे जीआईसी खाता खुलवाने, यूनिवर्सिटी में फीस भरने, वीजा प्रोसेस शुरू करने आदि खर्च के लिए पैसे मांगे तो उसने लाखों रुपये बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद डेविड ने उससे वीजा आने और टिकट के लिए कहा। इस पर उसने 50 हजार व 85 हजार ओर ट्रांसफर कर दिए।

डेविड ने उससे दिल्ली से वेन्कूवर के लिए 17 अगस्त 2023 के लिए टिकट कन्फर्म होने की बात कही। 17 अगस्त को वह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा तो वहां डेविड के पार्टनर ने उसे टिकट व अन्य दस्तावेज दिए जिससे वह कनाडा पहुंच गया। जब वह कनाडा में बताई गई यूनिवर्सिटी में पहुंचा तो उसे पता चला कि वहां उसका एडमिशन नहीं हुआ है। उसने डेविड से बात की तो उसने इस यूनिवर्सिटी में सीटें पूरी होने पर दूसरी यूनिवर्सिटी में फीस ज्यादा होने पर 5 लाख मांगे जोकि उसके परिजन कोटकपुरा जाकर दे आए। इस तरह वह कुल 27 लाख 3200 रुपये डेविड को अदा कर चुका है। इस पर डेविड ने उससे कैर्मब्रडा कॉलेज सरी में फीस जमा होने की बात कही। जब वह कॉलेज पहुंचा तो उसे पता चला कि वहां कोई फीस नहीं हुई थी और न ही उसका एडमिशन हुआ था। डेविड ने उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। बाद में डेविउ ने उससे कहा कि वह वापस इंडिया आ जाए, वह फीस वापस कर देगा।

जनवरी 2024 में वह वापस इंडिया आ गया। जब वह डेविड से मिला तो वह लगातार उन्हें टरकाता आ रहा है। उसने उन्हें झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी। साहिल ने डेविड पर उससे 27 लाख रुपये हड़पने और उसे आर्थिक व मानसिक तौर पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए एसपी को शिकायत दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular