गरिमा टाइम्स न्यूज.रोहतक : शहर के सेक्टर एक में एक साथ डेंगू (Dengue) के दो केस मिलने के कारण सनसनी का माहौल बना हुआ है। सेक्टर के लोगों को इस बारे में पता लगा तो वह भी सतर्क हो गए। वहीं सूचना मिलने पर लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से जल्द से जल्द फॉगिंग करने की अपील भी की है। लोगों का कहना है कि यहां पर अभी तक भी फॉगिंग नहीं की गई है।
डेंगू के केस आने का सिलसिला अभी भी जारी है। डेंगू के आंकड़ों की बात की जाए तो यह 110 के पार हो चुका है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के दावे और हकीकत में जमीन-आसमान का फर्क दिखाई दे रहा है। जहां विभाग डेंगू के लार्वा व मरीज मिलने के बाद इलाके में फॉगिंग व कीटनाशक का छिड़काव करने का दावा करता है, वहीं स्थानीय निवासी इससे इन्कार कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अभी तक न तो किसी दवाई का छिड़काव किया गया है और न ही किसी तरह की फॉगिंग यहां पर की गई है। हालांकि अब डेंगू का केस मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग को खुद सतर्क होना चाहिए। ताकि मच्छरों से होने वाली बीमारी आगे न बढ़ सकें।
खाली प्लाटों में जलभराव की वजह से पनपते है मच्छर
सेक्टर एक में ज्यादातर जगहों पर खाली पड़े प्लाटों में बारिश का पानी व सीवरेज लीकेज का पानी उनमें भर जाता है। लेकिन उनमें झाड़ियां उगी होने के कारण वह पानी जल्दी से सूख भी नहीं पाता है। ऐसे में एचएसवीपी को खाली पड़े प्लाट के मालिकों को नाटिस देकर कुछ प्रतिशत बनाने का फरमान जारी करना चाहिए। ताकि आसपास गंदगी इक्ट्ठी न हो सकें।