Monday, May 13, 2024
Homeहरियाणाहिसारहांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन पर गाड़ियां जल्द चलाने की मांग, जनरल मैनेजर को...

हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन पर गाड़ियां जल्द चलाने की मांग, जनरल मैनेजर को मांग पत्र

- Advertisment -
- Advertisment -

हांसी। हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन परियोजना का कार्य पूरा हो चुका है। बावजूद इसके नए रूट पर सवारी गाड़ियों का संचालन शुरू नहीं किया गया है। बुधवार को रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्यों ने हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन दिल्ली के लिए सवारी गाड़ियां चलाने का मुद्दा उठाया।

रेलवे सलाहकार समिति के सदस्यों ने बुधवार को हिसार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे उत्तर पश्चिम रेलवे के जनरल मैनेजर को मांग पत्र सौंपा। इसके साथ ही समिति के सदस्यों ने ऐसी कई रेल गाड़ियों की मांग की जो हांसी होते हुए कई रूटों पर जाएंगी। उन्होंने मांग की है की वंदे भारत ट्रेन गंगानगर, सिरसा, हिसार, हांसी, रोहतक तक किया जाए। समिति के सदस्य सुरेंद्र सिंह सैनी, रंजीव राजपाल, सुशील महंच, हंसराज यादव, जटाशंकर गोस्वामी, श्वेता ठाकुर, रमेश गर्ग आदि ने हांसी व हिसार रेलवे स्टेशन पर जन सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की।

उन्होंने मांग की कि एकता एक्सप्रेस ट्रेन भिवानी-चंडीगढ़ लंबे समय तक भिवानी खड़ी रहती है, इस ट्रेन का हिसार तक विस्तार किया जाए। अगर यह मांग पूरी हो जाती है तो हांसी को एक और लंबे रूट की ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी। हिसार से गुरुग्राम जाने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग की है। इसके साथ ही हिसार से पूर्वांचल जाने के लिए वैशाली एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल आदि का विस्तार दिल्ली से हिसार तक करने की मांग की।

समिति सदस्यों ने कहा कि उपरोक्त सभी ट्रेन दिल्ली स्टेशन पर लगभग 12 से 20 घंटे तक खड़ी रहती हैं। अगर इनका विस्तार हिसार हो जाता है तो हांसी व हिसार को कई नई ट्रेनों की सौगात मिल जाएगी। भिवानी-मथुरा ट्रेन का भी हांसी व हिसार तक विस्तार करने की मांग की। रेलवे महाप्रबंधक के दौरे के चलते हांसी रेलवे स्टेशन अधिकारियों ने उनके स्वागत के प्रबंध कर रखे थे। जीआरपी के जवान भी स्टेशन पर तैनात रहे।

दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर महाप्रबंधक की स्पेशल ट्रेन हांसी रेलवे स्टेशन से 100 से ज्यादा की रफ्तार से निकल गई। इस दौरान हांसी रेलवे स्टेशन के अधिकारी हरी व लाल झंडी के लेकर स्टेशन पर तैनात रहे। इससे पहले डीआरएम की गाड़ी हांसी रेलवे स्टेशन पर रुकी थी। समिति के सदस्यों ने हिसार में जाकर महाप्रबंधक से मुलाकात की और अपनी मांग रखी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular