Friday, April 25, 2025
Homeबिहारसावित्री बाई फुले पर आधारित फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग

सावित्री बाई फुले पर आधारित फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग

phule film: महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म 25 अप्रैल यानि की आज बिहार सहित देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में सामाजिक कुरीतियों, अशिक्षा और पाखंड के खिलाफ फुले दंपती के योगदान को दिखाया गया है. इस फिल्म को लेकर बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री और राज्यसभा सासंद उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार से खास मांग की है. उनका कहना है कि फिल्म को टैक्स फ्री किया जाए.

phule film: फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग

सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, सामाजिक कुरीतियों, अशिक्षा और पाखंडवाद के ख़िलाफ़ ग़रीबों, शोषितों, पीड़ितों, वंचितों, मजलूमों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं में शिक्षा और जागृति का अलख जगाने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले और देश की पहली महिला शिक्षिका राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले के संघर्षों पर आधारित फिल्म #PHULE कल 25 अप्रैल से बिहार सहित देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. आपसे और सभी राज्यों के माननीय मुख्यमंत्री जी से विनम्र निवेदन है कि #phulemovie को टैक्स फ्री घोषित करें ताकि फुले दंपति के संघर्षों को आम लोग आसानी से जान व समझ सके और अपने जीवन में उतारकर बिहार और देश को लाभान्वित कर सके.

विवादों से घिरी हुई है फुले 

आपको बता दें फिल्म फुले में  प्रतीक गांधी और पत्रलेखा अहम भूमिका में है. फिल्म 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन ब्राह्मणों के चित्रण को लेकर हुए बवाल के चलते फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था. आज फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular