Rohtak News : महम चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर रविवार को स्वाभिमान रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान हरियाणा की राजधानी प्रदेश के बीच बनाए जाने के लिए दो प्रस्ताव पास किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौबीसी खाप प्रधान सुभाष नंबरदार ने की। संचालन मास्टर हरीसिंह ने किया।
इस मौके पर रैली के संयोजक रणदीप लोहचब ने कहा कि 58 वर्ष बाद भी हम अपनी नई राजधानी तथा अलग हाईकोर्ट से वंचित हैं।
रणदीप ने बताया कि इस मांग को लेकर 100 बड़े गांव तथा शहरों में जनसभाएं की जाएंगी। स्वाभिमान आंदोलन का प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे को साकार करने का सरकार से आग्रह करेगा। प्रतिनिधिमंडल की सूची 11 मई को महेंद्रगढ़ में होने वाली अगली रैली में घोषित की जाएगी।