Friday, November 22, 2024
Homeदिल्लीDelhi University Jobs 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में 500 से ज्यादा पदों पर...

Delhi University Jobs 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में 500 से ज्यादा पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

​दिल्ली यूनिवर्सिटी ने वर्ष विभिन्न फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 574 रिक्तियां भरी जाएंगी। जिनमें एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के पद शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 14 अक्टूबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

​इस भर्ती अभियान के जरिए दिल्ली यूनिवर्सिटी में कुल 574 पद भरे जाएंगे. जिनमें प्रोफेसर के 146 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 313 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 116 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास प्रासंगिक विषय में पीएचडी या मास्टर डिग्री होनी जरूरी है। इन पदों के अनुसार आवश्यक योग्यता और अनुभव की जानकारी डिटेल्ड नोटिफिकेशन में दी गई है।

​अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को 2000 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट्स को 1500 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि महिला उम्मीदवार को 1500 रुपये का शुल्क देना होगा. एससी/एसटी कैटेगरी के लिए 1000 रुपये शुल्क रखा गया है और PwD कैंडिडेट्स को 500 रुपये देने होंगे।इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की शुरुआत 14 अक्टूबर 2024 से हो जाएगी। जबकि उम्मीदवार इस अभियान के लिए 24 अक्टूबर 2024 से पहले आवेदन कर लें।

​आवेदन करने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं.

फिर वेबसाइट पर ‘करियर’ या ‘रिक्रूटमेंट’ सेक्शन में जाएं और संबंधित भर्ती अधिसूचना पर क्लिक करें.

इसके बाद अभ्यर्थी डिटेल्स दर्ज करें और आवश्यक प्रमाण पत्र, जैसे शैक्षिक योग्यता और पहचान पत्र स्कैन कर अपलोड करें.

अब ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करें.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular