Delhi Pollution : दिल्ली की वायु गुणवत्ता इस सीज़न में पहली बार ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई। शुक्रवार को कई इलाकों में हवा की क्वालिटी बेहद खराब दर्ज की गई है। AQI 450 के पार पहुंच गया है। इसी को देखते हुए GRAP 3 लागू कर दिया गया। किसी भी तरह के निर्माण, धूल मिट्टी वाले कार्य, ध्वस्तीकरण, स्टोन क्रशर पर रोक लगा दी गई है।
वहीं दिल्ली में कक्षा 5वीं तक स्कूलों को आज से बंद कर दिया है। मुख्यमंत्री आतिशी ने इसके निर्देश दिए हैं। बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए अगले आदेश तक ऑनलाइन क्लास यहां चलेंगी।
वहीं शुक्रवार सुबह कोहरे के चलते विजबिलिटी कम होने से सड़कों पर वाहनों को भी काफी परेशानी हुई। कोहरे के चलते कई फ्लाइट्स और ट्रेनें देरी से चल रही है।