Wednesday, December 11, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा में दर्दनाक सड़क हादसा : अनियंत्रित डंपर ने तीन लोगों को...

हरियाणा में दर्दनाक सड़क हादसा : अनियंत्रित डंपर ने तीन लोगों को कुचला, दो की मौत

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक डंपर ने अनियंत्रित डंपर ने तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया है। हालांकि, अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी पहचान में लगी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा रेवाड़ी-दिल्ली रोड पर फिदेड़ी गांव के मोड़ पर हुआ। डंपर रेवाड़ी से धारूहेड़ा जा रहा था। डंपर ने आगे जा रही एंबुलेंस को टक्कर मार दी, इसके बाद डंपर अनियंत्रित हो गया और उसने दो बाइक और स्कूटी पर सवार युवक को भी टक्कर मार दी। इसके बाद डंपर एक चाय की दुकान में जा घुसा। गमीनत यह रही जिस समय यह हादसा हुआ। उस समय दुकान पर कोई नहीं था। वहीं जैसे ही डंपर चाय की दुकान में जाकर रुका तो आसपास के लोगों ने डंपर चालक को पकड़ लिया और फोन कर पुलिस बुला ली। पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर चालक को अरेस्ट कर लिया है।

वहीं मृतकों की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। स्कूटी चालक गंभीर रुप से घायल हो गया है। उसकी पहचान गांव हांसाका निवासी पवन के रुप में हुई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular